मंगलवार, 6 जुलाई 2010

मिट्टी के तेल की कालाबाजारी के मुखिया तक प्रशासन के हाथ पहुॅचे

बाराबंकी। मिट्टी के तेल की कालाबाजारी से परेशान जिला प्रशासन के हाथ देर से सही परन्तु लगता है कि सही समय व सही स्थान पर पहुॅच गये हैं।आज प्रातः 9बजकर 25 मिनट पर उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार सिंह ने जिलाधिकारी के दिशा निर्देश पर दयानन्द नगर मोहल्ला स्थित नगर कोतवाली में सुरेश चैहान नाम के एक कोटेदार की दुकान पर छापा मारा जो मौके पर बंद पायी गयी। बगल के घर से निकले सुरेश चैहान दुकान की चाभी लेने के बहाने एस0डी0एम0 केा चरका देकर फरार हो जाने में सफल रहे। बाद में एस0डी0एम0 ने पुलिस उपाधीक्षक नगर दीपेन्द्र कुमार चैधरी के साथ मिलकर दुकान में रेड किया जहाॅ 13 अदद खाली मिट्टी के तेल के ड्रम पाये गयेे और मात्र एक दिन पूर्व देर शाम आर0के0 बी0के0 तेल डिपो से उनके द्वारा उठाया गया दस ड्रम (2000ली0) मिट्टी का तेल बगैर किसी लिखा पढ़ी के नदारद मिला।एस0डी0एम0 के मुताबिक उन्होने कोटेदार के विरुद्ध अपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की संस्तुति की अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित कर  दी है। परन्तु समाचार प्रषित किए जाने तक स्थानीय नगर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करने हेतु कोई पत्र नही पहुॅचा था। सूत्रो से प्राप्त समाचार के अनुसार कोटेदार को बचाने के लिए सत्ता पक्ष के नामचीन नेताओं के फोन बराबर उच्च प्रशासनिक अधिकारियों के पास पहुॅच रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं: