सोमवार, 23 अगस्त 2010

वकील पर प्राण घातक हमला करने वाला आर0सी0पटेल गया जेल

बाराबंकी।अधिवक्ता अरविन्द वर्मा के ऊपर प्राण घातक हमला करने वाला अभियुक्त आर0सी0पटेल जो कि प्लाटिंग का काम अपने राजनीतिक दमखम के आधार पर करता है,को कोतवाली पुलिस ने सुरक्षित जेल पहुॅचा दिया। 
 नगर कोतवाली पुलिस के ऊपर अधिवक्ताओं का काफी दबाव घटना के बाद से पड़ रहा था।दो बार सड़क जाम करके अधिवक्ताओं ने अपने कड़े तेवर भी जिला प्रशासन को दिखाए थे।जिसमें उनसे वादा किया था कि अभियुक्त आर0सी0पटेल व उसके अन्य साथी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।परन्तु पुलिस ने ऐसा नही किया।मजबूरी चाहे जो भी हो नगर पुलिस सदैव इस फिराक  में रही कि आर0सी0पटेल को न्यायालय परिसर में आम काज घण्टों के दौरान न पेश किया जाए।क्योंकि अधिवक्ताओें के रोष का सामना अभियुक्त को करना पड़ सकता था।अतः नगर कोतवाली पुलिस ने अभियुक्त के साथ तालमेल बिठाकर उसे नगर कोतवाली में कल रविवार की दोपहर आत्मसमर्पण का अवसर दिया।फिर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नं012 के केार्ट में पेश कर जमानत पर रिहाई कराने का भी पुख्ता प्रबन्ध उसने कर दिया था।खबर यह भी थी कि भा0द0वि0 की धारा 307 को हटाकर हल्की धाराओं में अभियुक्त आर0सी0पटेल का चालान भेजा जा रहा था।ताकि वह आराम से टहलता हुआ चला जाए।परन्तु अधिवक्ताओं को इसकी सूचना हो गयी और नगर कोतवाली पुलिस का सारा खेल बिगड़ गया।अधिवक्ताओं ने कोर्ट में चालान आने से पूर्व ही  अपना डेरा जमा लिया और कोर्ट को नगर कोतवाली पुलिस की बदनीयती के बारे में अवगत करा दिया।कोर्ट के आश्वासन के बाद कि अभियुक्त को जमानत पर रिहा नही किया जाएगा,अधिवक्ताओं ने संतोष किया और आर0सी0पटेल को बावजूद कोतवाली पुलिस के तमाम प्रयासो के जेल जाने से बचाया नही जा सका।

कोई टिप्पणी नहीं: