मंगलवार, 7 सितंबर 2010

जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव पर अवैध वसूली का आरोप

बाराबंकी।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला पंचायत सदस्य पद के कांग्रेस प्रत्याशी घोषित की प्रक्रिया में जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव गयादीन यादव पर वसूली किए जाने का आरोप यूथ कांगे्रस के जैदपुर विधान सभा क्षेत्र अध्यक्ष सर्वेश कुमार वर्मा द्वारा लगाया गया है।
 श्री वर्मा द्वारा प्रेस में जारी अपने बयान में कहा है कि एक ओर राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी उ0प्र0मिशन 2012 अंतर्गत नवजवानों को आगे बढाने का काम कर रहे है वहीं कांग्रेस के कुछ नेता नवजवानो की भावनाओ पर कुठरघात कर रहे है।
 उन्होने अपने आरोप के समर्थन में उदाहरण देते हुए कहा कि यूथ कांग्रेस विधान सभा क्षेत्र हैदरगढ अध्यक्ष सच्चिदानन्द तिवारी जिला पंचायत सदस्य के पद से त्रिवेदीगंज ब्लाक से प्रबल दावेदार है जहाॅ उनका व्यापक आधार है परन्तु गयादीन यादव द्वारा उनका बायोडाटा इसलिए नही जमा किया गया कि उन्होने अवैध वसूली का विरोध किया था।इसी प्रकार ब्लाक सिद्धौर प्रथम के प्रत्याशी अनिल वर्मा को भी पैसा जमा करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी के  फोन न0225150 से बराबर धमकाया जा रहा है।उधर हैदरगढ वि0स0क्षेत्र से यूथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का बायोडाटा उनके अवैध वसूली का विरोध करने पर जमा तो कर लिया गया परन्तु फोन द्वारा पंजीकरण के नाम पर 1000 रुपये की रकम मांग की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: