शुक्रवार, 10 सितंबर 2010

थाना कुर्सी के करौंदा गांव में दीवाल गिरने से दलित परिवार के चार सदस्यों की मौत

बाराबंकी। थाना कुर्सी अंतर्गत ग्राम करौंदा में आज प्रातः 5 बजे एक दलित परिवार के ऊपर एक मुसीबत काल बनकर उनके ऊपर टूट पड़ी,परिवार गहरी नींद की आगोश में था कि अचानक कच्ची दीवार जिसके ऊपर छप्पर रखा हुआ था गिर पड़ी और पूरा परिवार उसके मलबे के नीचे दब गया।जोर के धमाके की आवाज सुनकर गांव वालो ने मलबा हटाकर जब परिवार वालो केा निकाला तो तीन छोटे कमसिन बच्चो तथा उनकी माॅ की मृत्यु हो चुकी थी और घर का मुखिया बुरी तरह से घायल होकर कराह रहा था।
 प्राप्त समाचार अनुसार आज प्रातः 5 बजे जब ग्राम करौंदा में एक दलित राम किशोर रावत (35) अपनी पत्नी के रमावती (30),पुत्री रोमी (12),काजल (8) व पुत्र अमित (5) के साथ अपने छप्पर के नीचे सो रहा था कि अचानक पूरी कच्ची दीवार मय छप्पर के परिवार के ऊपर आ गिरी और उसके नीचे दबकर राम किशोर रावत के परिवार के सभी सदस्य मृत्यु लोक चले गए।उसे गम्भीर अवस्था मे जिला अस्पताल लाया गया जहाॅ उसे प्राथमिक उपचार देकर लखनऊ मडिकल कालेज के ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया गया जहाॅ उसकी हालत गम्भीर बनी हुई है।
 इस दुखद घटना की जानकारी मिलने पर जिलाधिकारी विकास गोठलवाल ने घटना स्थल पर पहुॅचकर मौका मुआयना किया और मृतको को 1-1 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषण की  तथा घायल रामकिशोर के इलाज के लिए 20 हजार रुपये दिए।

कोई टिप्पणी नहीं: