गुरुवार, 2 दिसंबर 2010

महादेवा महोत्सव-2010 का शुभारम्भ जिलाधिकारी ने जलाभिषेक व पूजा अर्चना के संग किया

बाराबंकी। सुप्रसिद्ध शिव तीर्थ लोधश्वर महादेव के अगहन मास मे आयोजित होने वाले महादेवा महोत्सव का शुभारम्भ आज मध्यान्ह विश्व एकता द्वार पर परम्परा ढंग से जिलाधिकारी विकास गोठलवाल ने मंत्रोच्चार के मध्य फीता काटकर किया।
 बैण्ड बाजे की मधुर ध्वनि के बीच जिलाधिकारी की अगुवायी में प्रशासनिक अमला तथा अन्य अतिथिगणो का काफिला विश्व एकता द्वार से आगे बढकर भगवान शंकर के मन्दिर पर पहॅुचा जहाॅ विघ्नविनाशक की पूजा अर्चना के बाद भगवान भोले नाथ का जलाभिषेक मुख्य अतिथि श्री गोठलवाल द्वारा करने के बाद आम जनमानस तथा देश की सुख शांति के लिए प्रार्थना की गयी।
 महादेवा महोत्सव मेला 2010 का शुभारम्भ अपरान्ह 3 बजे करने के पश्चात जिलाधिकारी विकास गोठलवाल ने पी0ए0सी0 जवानो की बैण्ड बाजो की मधुर धुन के बीच सम्पूर्ण मेला परिसर का भ्रमण अपने अमले के साथ किया तथा इस अवसर पर विशेष तौर पर शिक्षा विभाग उद्यान विभाग वन विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपने क्रिया कलापो को दर्शाते हुए सजायी गयी प्रदर्शनियों का अवलोकन भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया ।
 इस अवसर पर स्थानीय विधायक अमरेश शुक्ला अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी रमाकान्त प्रसाद, उपजिलाधिकारी रामनगर, क्षेत्राधिकारी रामनगर विनय चन्द्रा, थानाध्यक्ष दीना नाथ मिश्र, प्रभारी निरीक्षक बदोसरायं हरिप्रसाद, थानाध्यक्ष मसौली वी0के0सिंह, थानाध्यक्ष मो0पुरखाला श्याम बाबू शुक्ल, बी0डी0ओ0रामनगर के0के0पाण्डेय, पंचायत अधिकारी फतेह बहादुर तिवारी, वन रेंज के क्षेत्राधिकारी डी0के0सिंह तथा रेज अफसर एस0पी0सिंह आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: