सोमवार, 2 जनवरी 2012

वॉल स्ट्रीट पर नियंत्रण करो अभियान के 68 प्रदर्शनकारियों की गिरफ़्तारी

वॉल स्ट्रीट पर नियंत्रण करो अभियान के 68 प्रदर्शनकारियों की गिरफ़्तारी
वॉल स्ट्रीट पर नियंत्रण करो अभियान के 68 प्रदर्शनकारियों को कल न्यूयॉर्क में गिरफ़्तार कर लिया गया।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क पुलिस ने बताया कि वॉल स्ट्रीट पर नियंत्रण करो अभियान के अंतर्गत विरोध प्रदर्शन करने वाले 68 प्रदर्शनकारियों को ज़कोटी पार्क से गिरफ़्तार किया गया। ये लोग पुलिस की ओर से खड़ी की गई रुकावटों को पार करके पार्क तक पहुंच गए थे। रिपोर्ट के अनुसार इन लोगों ने पुलिस के हाथों गिरफ़्तार होने से पूर्व लाइटिंग की और पुलिस की ओर से खड़ी की गयी रुकावटों पर खड़े होकर जश्न मनाया। वॉल स्ट्रीट पर नियंत्रण करो अभियान के सदस्यों ने कल पहली जनवरी 2012 की सुबह से ही न्यूयॉर्क के ज़ेकोटी पार्क में पहुंच कर यह घोषणा की थी कि यह जनांदोलन अपने निर्धारित उद्देश्य की प्राप्ति तक जारी रहेगा। आंदोलनकारी अमरीका के विभिन्न राज्यों से ज़ेकोटी पार्क पहुंचे थे। ज्ञात रहे कि यह पार्क गत वर्ष सितंबर के महीने से अमरीका में आर्थिक असमानता के विरुद्ध नियंत्रण करो अभियान का केन्द्र बना हुआ है।
अमरीका के आइवा राज्य में भी वॉल स्ट्रीट पर नियंत्रण करो अभियान के प्रदर्शनकारियों ने अगले राष्ट्रपति चुनाव के प्रत्याशियों के भाषण स्थल पर पहुंच कर इस देश में आर्थिक असमानता से अपने विरोध की घोषणा की। अमरीकी पुलिस ने इन लोगों को जो अपने हाथों में प्लेकार्ड लेकर आर्थिक नीतियों के विरुद्ध नारे लगा रहे थे, गिरफ़्तार कर लिया। अमरीका में ईसवी नव वर्ष ऐसे समय आरंभ हुआ जब इस देश के मीडिया में क्रिस्मस के उत्सवों के आयोजन के बाद पहला समाचार करों, राजमार्गों की चुंगियों और अन्य सामाजिक सेवाओं में वृद्धि पर आधारित था। अमरीका में वॉल स्ट्रीट पर नियंत्रण करो अभियान के कार्यकर्ताओं का कहना है कि बड़ी वित्तीय कंपनियां, बैंक और न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज अमरीकी जनता के जीवन के हर मामले पर छा चुके हैं जिसे अब और सहन नहीं किया जा सकता। विश्वस्त रिपोर्ट के अनुसार अमरीका में हर तीन बच्चों में से एक बच्चा निर्धन है और इसका कारण दूसरे देशों में युद्ध भड़काने और निर्दोष लोगों के जनसंहार के लिए सैन्य बजट में निरंकुश वृद्धि है। (MAQ/N)http://hindi.irib.ir/index.php/component/content/article/26786.html

कोई टिप्पणी नहीं: