शुक्रवार, 3 अक्तूबर 2014

राजेश कुमार श्रीवास्तव पुलिस उपाधीक्षक -------------गवाह ------------8------जारी--10

Page---(66)
PW 8                    12.04.2013
नाम गवाह राजेश कुमार श्रीवास्तव ने आज
दिनांक 12.4.13 को सशपथ बयान किया
जिरह जारी
तारिक कासमी द्वारा हेजाजी से जिस नं0 पर बात
की गई थी यह वही नम्बर है जो सज्जादुर्रहमान
ने हैजाजी द्वारा प्रयोग किये जाने वाले मोबाइल
नम्बर के बारे में बताया था। यह कहना सत्य
है कि सज्जादुर्रहमान को इस मुकदमें में
अभियुक्त नही बनाया गया। सज्जादुर्रहमान के
विरूद्ध मेरे द्वारा मु0अ0सं0 547/07 थाना वजीर
गंज जनपद लखनऊ तथा मु0अ0सं0 3398/07
थाना कोतवाली जनपद फैजाबाद के अभियोग
में अरोप पत्र दाखिल यिका गया था। यह
तथा मेरी जानकारी में है कि सज्जादुर्रहमान को
मु0अ0सं0 547/07 थाना वजीरगंज जनपद लखनऊ
के में माननीय विचारण न्यायालय
द्वारा डिसचार्ज कर दिया गया था। तरिक
काजमी के पास से इस मुकदमें के सम्बंध में
उनकी गिरफ्तारी के सम्बंध में बरामद किये
गये मोबाइल फोन का आईईएमआई नं0 35363201590
-1419 है। यह सही है, कि इस मोबाइल नम्बर जिसका
आईईएमआई नं0 ऊपर बताया गया है के अतिरिक्त अन्य
कोई भी मोबाइल फोन गिरफ्तारी के समय
तारिक काजमी से बरामद नही किया गया।
इस विवेचना के अन्तर्गत इस तथ्य की तसदीक मेरे
द्वारा नही की गई कि दिनांक 22.11.07 को
जैसा कि तारिक काजमी के सम्बध में एफआईआर
Page---(67)
                    PW 8
                    12.04.2013
में अंकित है कि उसके द्वारा 22.11.07 को
सज्जाद के कहने पर उसने अपना मोबाइल फोन
घर पर छोड़ दिया था तारिक के पास से बरामद
किये सिम जिनके सिम नम्बर ICCID-.89918911000
114894814 है उसके IMSI No.  4048900114894
81 से सम्बंधित सिम नं0 9795323646 तथा
तारिक के पास से बरामद दूसरे सिम जिसका
ICCID-8991554691353003 जिसका
IMSI No.  404551110353003 सम्बंधित
सिम नं0 94500477342 है पर तारिक काजमी
द्वारा वार्ता की गई है जिसका विवरण सीडीआर के
साथ विवेचना में माननीय न्यायालय के समक्ष
दाखिल है। तारिक द्वारा सिम नं0 9450047342
पर एक अगस्त 2007 से 22.12.07 तक की गई
काल्स का विवरण तथा मोबाइल नं0 9795532
3646 पर 15.10.07 से 19.12.07 तक किये गये
काल्स का विवरण सीडीआर के रूप में दाखिल
किया गया। कार्ड पार्टी ने वह नम्बर जिनके
बारे में विवेचना के अन्तर्गत तथ्य प्रकाश में
लाये गये थे उनके विवरण जानने के प्रयास
किये। तारिक काजमी द्वारा अपने मोबाइल नं0
9450047342 से खालिद मुजाहिद उसके मोबाइल
नं0 9451253366, 9889810588, 988956
9370 पर बात की गई थी जिसकी सीडीआर मेरे
द्वारा न्यायालय में दाखिल की गई तथा उनके
कस्टमर एड्रेस फार्म की सत्यापित प्रति
भी न्यायालय में दाखिल की गई इसके
अतिरिक्त तारिक काजमी के पास से बरामद
Page---(68)
                    PW 8
                    12.04.2013
किये गये सिम जिस पर उन नम्बरो का
विवरण सिम की मेमोरी में रजिस्टर्ड रहता
है उसका पूर्ण विवरण केन्द्रीय विधि विज्ञान
प्रयोगशाला के फोरेंसिक रिपोर्ट के साथ
दाखिल की गई। एवं उन नम्बरों को मेरे
द्वारा उक्त सीडीआर के डेटा बेस पर विश्ले
षित किया गया जिस पर उक्त नम्बर
से काल होने की पुष्टि हुई। उदाहरण के
लिए तारिक काजमी द्वारा दिनांक 01.08.07 को
प्रातः 9 बजकर 23 मिनट पर सिम नं0 9415980
434 से बात की गई जिसका विवरण केन्द्रीय
विधि विज्ञान प्रयोगशाला के पृष्ठ नं0 26 पर
रेहान भाई के नाम से अंकित है। इसी
प्रकार से अन्य नम्बरों के विवरण की जानकारी
सीडीआर एवं सीएफएसएल हैदराबाद की रिपोर्ट को
देखकर बताई जा सकती है। तारिक काजमी
से बरामद मोबाइल फोन में सि नं0 94500
47342 लगा हुआ था। तारिक काजमी द्वारा
मोबाइल नं0 9450047342 पर दिनांक 12.12.07
से 22.12.07 तक उसके द्वारा या उसके फोन पर
या एमएमएस मैसेज (इनकमिंग$आउटगोईंग)
लेकर 116 रिसेंड सीडीआर में अंकित है। जिससे
स्पष्ट है कि 116 बार इस मोबाइल फोन का
प्रयोग 12.12.07 से 22.12.07तक की
अवधि के बीच किया गया।
Page---(69)
                    PW 8
                    12.04.2013
12.12.07 को इस मोबाइल फोन से पहली काॅल
प्रातः 6 बजकर 53 मिनट पर किया गया जिसका
लोकेशन सीडीआर देखकर मैं नही बता सकता।
12.12.07 को अंतिम काल 12 बजकर 23
मिनट पर प्राप्त हुई है जिसका लोकेशन सराय
रानी है। 13.12.07 को मोबाइल नं0 9450047342
पर 9452076727 से एक एसएमएस 19 बजकर
10 मिनट तथा पुनः दूसरा एसएमएस मोबाइल नं0 98891
34430 द्वारा 19 बजकर 10 मिनट लैण्ड हुई तथा
13.12.07 को इस नम्बर से 8.354 पर एक
एसएमएस 19 बजकर 59 मिनट पर भेजी गई। इन
एसएमएस के सम्बंधित सर्विस सेन्टर विश्वास खण्ड
तथा विजय खण्ड पर स्थित है। मेरे द्वारा मोबाइल
नं0 9452076727 तथा 9889134430 के
सम्बंध में केन्द्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला से
प्राप्त रिपोर्ट का विश्लेषण किया गया। जिसके
द्वारा मोबाइल नं0 9889134430 के सम्बंध
में केन्द्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के पेज
नं0 8 क्रमांक नं0 63 पर यह नम्बर फोन की
मेमोरी में बनारस के नाम से
अंकित है। तथा मोबाइल नं0 9452076727
के सम्बंध में सीएफएसएल की रिपोर्ट में कोई
विवरण अंकित नही है। इसके अतिरिक्त
दिनांक 13.12.07 को मोबाइल नं0 9450047342
से जिस 8354 को एसएमएस किया गया वह
वैल्यू एडेड सर्विस का नम्बर है।
   to be coutinued on
    next date

कोई टिप्पणी नहीं: