मंगलवार, 21 मार्च 2023

लोकतंत्र के जयचंद मत बनिए-पवन खेड़ा

भाजपा राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के बाद अब कांग्रेस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पलटवार किया है. पात्रा ने पहले कहा था राहुल गांधी को मांफी तो मांगनी ही पड़ेगी, हम मंगवा कर ही रहेंगे. अब कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने जवाब देते हुए कहा कि ये बात शाह और शहंशाह जानते हैं कि राहुल गांधी माफी नहीं मांगेंगे. इसके बाद भी भाजपा प्रवक्ता बिना नहाए चले आते हैं. खेड़ा ने आगे कहा, 9 बार नाक रगड़ कर अंग्रजों से माफी मांगने वाले और वायसराय से पेंशन लेने वाले कांग्रेस को देशभक्ति का ज्ञान देते हैं तो हंसी आती है. सरकार की आलोचना देश की आलोचना नहीं है. आप लोकतंत्र के किरायेदार हैं मकान मालिक नहीं. मालिक जनता है. "लोकतंत्र के जयचंद मत बनिए" कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, "ये ड्रामा इसलिए हो रहा है क्योंकि राहुल गांधी पीएम के दोस्त को लेकर उनसे सवाल पूछ रहे हैं. उन्हें डर है कि कहीं राहुल गांधी पीएम के सामने अडानी का जिक्र न कर दें. लोकतंत्र के जयचंद मत बनिए. इतिहास में आपको जयचंद कहा जाएगा यदि आप देश की बजाय दोस्त की चिंता करेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: