शुक्रवार, 21 अप्रैल 2023

पूर्व सांसद अतीक अहमद की हत्या भाजपा विधायक ने पार्टी की उपलब्धि बताया

पूर्व सांसद अतीक अहमद की हत्या पर विपक्ष जहां योगी सरकार पर हमलावर है। वहीं भाजपा विधायक इसे योगी सरकार की उपलब्धि बता रहे है। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राजीव गुंबर ने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या को योगी सरकार की उपलब्धि बताया है। दरअसल सहारनपुर से BJP की तरफ से डॉ अजय सिंह मेयर का चुनाव लड़ रहे है। भाजपा विधायक गुरुवार को उनके चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने पहुंचे थे। जहां उन्होंने वहां मौजूद लोगों से ये बातें कहीं। अतीक-अशरफ को ऊपर पहुंचाया की नहीं… सहारनपुर से भाजपा विधायक राजीव गुंबर ने गुरुवार को जनसभा को संबोधित करते हुए् कहा कि योगी सरकार ने अतीक को ऊपर पहुंचाया की नहीं, अशरफ को ऊपर पहुंचाया की नहीं, अब वक्त आ गया है कि सहारनपुर को भी अपराधियों से मुक्त किया जाए इसलिए चुनाव में अजय सिंह को जिताओं। भाजपा विधायक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 15 अप्रैल को प्रयागराज में हुई थी माफिया की हत्या माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल की रात पुलिस कस्टडी में सरेआम गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना को लेकर विपक्षी दल लगातार योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साध रहे हैं। बीजेपी के बड़े नेता इस मुद्दे पर कुछ कहने से बच रहे हैं। इस मामले को लेकर सरकार ने न्यायिक आयोग का गठन कर दिया है। कमेटी 2 महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को देगी। .

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

कोई भी भा ज पा के पुराने काले चिट्ठे खोलेगा वो गोली से‌ मारा जाएगा पहले गोधरा काण्ड का गवाह जो भाजपा का था, फिर विकास उन्नाव का जो रेप और मर्डर में था और लोगों की नजर में आ गया था, और अब ये दोनों अतीक और अशरफ़ ये भी बहुत सारे नेताओं की पोल खोल देते
इसलिए कोई केस नहीं चलने देते ये भाजपा वाले सीधे एन्काउन्टर मर्डर करते हैं या मिस्ट्री मर्डर करते हैं।