रविवार, 23 अप्रैल 2023

पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की शहादत की जांच समय की मांग.,.अतुल अनजान

पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों की शहादत की जांच समय की मांग.,.अतुल अनजान*। कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी द्वारा आर डी एक्स से भरी कार का प्रयोग कर सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत की गंभीर घटना की गहरी जांच कराने का समय आ गया है। उक्त मांग करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने कहा की इस घटना के संबंध में कई तथ्य उभर कर आ रहे हैं और देश व्यापी चर्चा चल रही है। घटना के दौरान जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने हतप्रभ कर देने वाले तथ्य उजागर किए हैं। सीआरपीएफ ने कश्मीर में अपनी बटालियानओं को भेजने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय से वायु सेवा दिए जाने की अपील की थी । इतनी बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवानों को सुरक्षा की दृष्टि से सड़क के रास्ते नहीं पहुंचाया जा सकता था। लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उनकी इस बात को अस्वीकार किया। जम्मू कश्मीर के गवर्नर सतपाल मलिक ने भी कहा कि उनसे उक्त तथ्यों को छुपाया गया और इस घटना के फौरन बाद की बैठक में उन्होंने कहा कि अगर उन्हें सूचित किया जाता तो स्वयं हवाई जहाज की व्यवस्था करा देते। प्रधानमंत्री को जब इस घटना की सूचना गवर्नर द्वारा दी गई तो वह जिम कॉर्बेट पार्क में एक विदेशी कंपनी के लिए अपनी फिल्म की शूटिंग करवा रहे थे और बाद में उन्होंने जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक पर इस घटना पर कुछ नहीं बोलने का निर्देश दिया । वास्तविकता में घटना के फौरन बाद ही सत्यपाल मलिक ने इस बात पर दुख व्यक्त करते गंभीर गलती करार दिया था। सीआरपीएफ के जवानों को सड़क के रास्ते क्यों कश्मीर भेजने की योजना बनाई गई। जम्मू कश्मीर में बरसों कमांडिंग ऑफिसर के पद पर तैनात रहे देश की सेना के 18वे थल सेना अध्यक्ष जनरल शंकर राय चौधरी ने पुलवामा घटना पर हाल ही में वक्तव्य देकर केंद्र सरकार को घेर कर गहरा प्रश्नचिन्ह लगा दिया है । राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अंतर्गत चलने वाली खुफिया विभाग ने भी 10 दिनों से उस इलाके में कार में आरडीएक्स ले जा रहे आदमी की गतिविधियों पर कोई रिपोर्ट न देने और उसे रोकने में अक्षम होने पर भी गवर्नर सतपाल मलिक ने एक जबरदस्त खुलासा किया है। सबसे अजीब और रहस्य पूर्ण बात यह है कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री जम्मू काश्मीर के तत्कालीन गवर्नर सत्यपाल मलिक के रहस्योघाटन और जनरल शंकर राय चौधरी के द्वारा उठाए गए सवालों का अभी तक जवाब नहीं दिया। देश के अंदर इस सवाल पर को लेकर राष्ट्रव्यापी बहस चल रही है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल की खामोशी पर यह आश्चर्य व्यक्त करते हुए मांग की है कि तीनों को तत्काल इस संबंध में राष्ट्र को सही तथ्यों को सूचित करना चाहिए। यह सब घटनाएं क्यों हुई और किसकी चूक है जिसके चलते हमारे 40 जवानों को शहादत देनी पड़ी।

3 टिप्‍पणियां:

बेनामी ने कहा…

Aqil nafees bilkul janch honi chahiyy

बेनामी ने कहा…

बिल्कुल सही कहा है इसकी जांच होना चाहिए

बेनामी ने कहा…

जांच होनी चाहिए । काँमरेड अतुल जी को लाल सलाम । भैरव दत्त ध्यानी