मंगलवार, 16 मई 2023

अधिवक्ता राजकुमार लाल श्रीवास्तव की पुलिस कस्टडी मृत्यु पर हत्या का मुकदमा कायम हो

गोंडा : अधिवक्ता राजकुमार लाल श्रीवास्तव पुलिस कस्टडी में मौत गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा में पुलिस कस्टडी में एक आरोपी की मौत का मामला सामने आया है। जमीन घोटाले के एक ही मामले में पुलिस कस्टडी में दूसरी मौत ने गोंडा में माहौल गरमाया है। अधिवक्ता राजकुमार लाल श्रीवास्तव की जिला अस्पताल में मौत हो गयी। इस पूरे मामले में नाराज वकीलों ने उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप आरोपी की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा फूटा है। उन्होंने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोपी को सही से इलाज नहीं कराए जाने और उससे परिजनों को न मिलने देने का आरोप लगाया है। वहीं, जिला अस्पताल के मॉर्चरी हाउस पहुंचे वकीलों ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच के साथ पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराने की मांग की। पूरे मामले को एसपी ने गंभीरता से लिया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि जमीन घोटाले में वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। रविवार को जेल में तबीयत बिगड़ने पर उनको जिला अस्पताल लाया गया था। एएसपी ने कहा कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान आरोपी की मौत हो गई है। पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कराई जा रही है। वकीलों की मांग है कि पोस्टमार्टम वीडियोग्राफी से कराई जाए। वहीं, इस पूरे मामले में एक अन्य अभियुक्त की मौत भी पुलिस कस्टडी के दौरान जिला अस्पताल में इलाज के पहले ही हो चुकी है। अधिवक्ता चाहते कि राजकुमार लाल श्रीवास्तव की पुलिस कस्टडी मृत्यु पर हत्या का मुकदमा कायम हो।

कोई टिप्पणी नहीं: