शनिवार, 22 जुलाई 2023

संघ परिवार के एजेंडे ने मणिपुर को बनाया दंगा जोन - मुख्यमंत्री

केरल मुख्यमंत्री विजयन बोले- संघ परिवार के एजेंडे ने मणिपुर को बनाया दंगा जोन केरल के मुख्यमंत्री ने कहा कि संघ परिवार मणिपुर में नफरत के बीज बो रहा है। जिसके शिकार ईसाई हो रहे हैं। मणिपुर हिंसा को लेकर केरल के मुख्यमंत्री ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा। मणिपुर हिंसा को लेकर राजनीतिक बयानबाजी तेज है। अब इसी बीच केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने शनिवार मणिपुर की घटना को लेकर बीजेपी और आरएसएस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि देश के धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक समाज को यह महसूस करना चाहिए कि संघ परिवार के एजेंडे ने मणिपुर को दंगा जोन में बदल दिया। विजयन ने तिरुवनंतपुरम में कहा कि संघ परिवार मणिपुर में नफरत का बीज बो रहा है। उन्होंने कहा कि दंगे की आड़ में जो हो रहा है वह ईसाईयों पर हमला है। उसके शिकार ईसाई हो रहे हैं। ईसाई जनजातीय समूहों के चर्चों पर संगठित तरीके से हमला किया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया। उन्होंने कहा, ‘देश के धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक समाज को संघ परिवार के एजेंडे को समझना चाहिए, जिसने राजनीतिक लाभ के लिए नफरत पैदा कर मणिपुर को दंगा क्षेत्र में बदल दिया है।’ विजयन ने कहा कि मणिपुर से हर दिन चौंकाने वाली खबरें सामने आ रही हैं। मणिपुर से बार-बार इंसान की अंतरात्मा को आहत करने वाली बेहद भयावह तस्वीरें सामने आ रही हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हिंसा के शुरुआती दिनों के दृश्य अब सामने आ गए हैं। कुकी समुदाय की महिलाओं को हिंसक भीड़ ने सबसे घृणित और क्रूर तरीके से शिकार बनाया है।’ पिनराई विजयन ने कहा कि रिपोर्ट से पता चलता है कि जो लोग शांति बहाल करने के लिए कर्तव्यबद्ध हैं, वे हिंसा को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की आपराधिक चुप्पी और संघ परिवार के एजेंडे पर अब हमला हो रहा है। यह लोकतंत्र में विश्वास रखने वाले सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि सांप्रदायिक ध्रुवीकरण के खिलाफ प्रयासों को हराया जाना चाहिए। बता दें, मणिपुर में बीते ढाई महीने से हिंसा की आग सुलग रही है। इस दौरान विचलित करने वाली कई तस्वीरें सामने आईं। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर विपक्ष लगातार सवाल उठाता रहा। मंगलवार रात से सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर को लेकर बयान दिया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘मणिपुर के वायरल वीडियो की घटना से मेरा हृदय पीड़ा से भरा हुआ है। घटना शर्मसार करने वाली है। पाप करने वाले कितने हैं, कौन हैं वो अपनी जगह है, लेकिन इससे देश के 140 करोड़ लोगों की बेइज्जती हो रही है। मैं राज्यों से अपील करता हूं कि वह अपने यहां कानून व्यवस्था और मजबूत करें, दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।’ मणिपुर के कुकी समुदाय के एक संगठन इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम की संयोजक मेरी जोन ने बीबीसी से बात करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री कर रहे थे कि उन्हें वीडियो के जरिए इस घटना के बारे में पता चला। वो राज्य के मुख्यमंत्री होने के साथ साथ राज्य के गृहमंत्री भी हैं और वो कह रहे हैं कि उन्हें ये नहीं पता कि उनके राज्य में हो क्या रहा है। मेरी जोन ने कहा कि मैंने वीडियो देखा है, मैं उस महिला की मां से भी मिली हूं, जिसके साथ ये सब कुछ हुआ। जबसे मैंने वो वीडियो देखा है मैं सो नहीं पा रही, मैं रात को नींद से उठकर ये देखने लगती हूं कि मेरे बदन पर कपड़े तो हैं। मुझे इस वीडियो ने जितने भीतर तक झकझोरा है वो मैं शब्दों में बता नहीं सकती। राज्य में कितनी है मैतेई और कुकी की आबादी मणिपुर की आबादी करीबन 33 लाख है। जिसमें से 64.6 फीसदी लोग मैतेई समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। जबकि 35.40 फीसदी आबादी कुकी, नागा और दूसरी जनजातियों की है। राज्‍य में 34 जनजात‍ियां रहती हैं। मैतेई समुदाय की बात करें तो इस समुदाय के लोग मणिपुर के अलावा म्यांमर और आसपास के राज्यों में भी फैले हैं। मैतेई समुदाय से ताल्लुक रखने वाले बहुसंख्यक लोग हिंदू धर्म को फॉलो करते हैं। कुछ लोग सनमाही धर्म को भी मानते हैं।

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

Desh ko RSS aur BJP ke cope Se Bachana hai to Modi Sarkar Ko hatana Hai