मंगलवार, 11 जुलाई 2023

पाकिस्तानी जासूस नवीन गिरफ्तार

। लगातार फंसाकर गोपनीय जानकारी ली जा रही है। ऐसा ही कुछ मामला गाजियाबाद से सामने आया है। यहां गृह मंत्रालय में तैनात कर्मचारी से महिला उससे सारी जानकारी ले रही थी। गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक हनीट्रैप का मामला सामने आया है। गृह मंत्रालय में तैनात नवीन पाल को हनीट्रैप में एक महिला जाल में फंसाकर उससे गोपनीय दस्तावेज मंगा लिए। नवीन जिस महिला को कोलकाता का अंजलि समझकर उसको दस्तावेज भेज रहा था, दरअसल वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से जुड़ी बताई जा रही है। ये भी कहा जा रहा है कि वह आईएसआई की कोई अधिकारी या कर्मचारी हो सकती है। यही नहीं उसने नवीन पटेल से जानकारी लेने के लिए 85 हजार रुपये भी दिए। पुलिस ने नवीन को गिरफ्तार कर लिया है। क्रॉसिंग रिपब्लिक कॉलोनी के भीमनगर का रहने वाला नवीन 12वीं पास है और वह गृह मंत्रालय में संविदा पर तैनात है। देश की खुफिया एजेंसियों को जानकारी मिली कि दो महीने से तमाम गोपनीय दस्तावेज नवीन महिला को भेज रहा है। वॉट्सऐप पर अंजलि नाम की महिला से चैट कर रहा है। पहले अंजलि उसको अपने जाल में फंसाया और फिर अपनी मीठी-मीठी बातों में फंसाकर सारी जानकारी लेना शुरू कर दिया। अंजलि जो भी मांगती थी, नवीन दे देता था। इन सबके बदले वह नवीन को पेटीएम से रुपये भी भेजती थी। पकड़े गए युवक के मोबाइल डाटा से ये जानकारी मिली है कि उसने जी-20 से जुड़े दस्तावेज महिला को भेजे हैं। एक दस्तावेज भेजने पर पांच से दस हजार रुपये मिलते थे। नवीन ने महिला को कई नक्शे भी भेजे हैं। जब उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसको नहीं मालूम था कि दस्तावेज पाकिस्तान जा रहे हैं। पुलिस उसकी बातों पर भरोसा नहीं कर रही है और शक है, ये किसी गिरोह से जुड़ा हो सकता है। वहीं, डीसीपी देहात शुभम पटेल ने बताया कि नवीन के खिलाफ एनएसए की कार्रवाई की जाएगी। बैंक खातों की डिटेल निकलवाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: