शनिवार, 4 सितंबर 2010

मोबाइल चोरी के मामूली विवाद में दलित युवक की जघन्य हत्या,दो हत्यारे गिरफ्तार

बाराबंकी।नगर कोतवाली के ग्राम जगनेहटा में बीती रात साढे 8 बजे के करीब शौच के लिए तालाब पर गए एक दलित नवयुवक की धारदार हथियारों से लैस होकर गांव के ही रामतीरथ,सहजराम व मुन्ना ने उस पर कई वार करके हत्या कर दी।मृतक की माॅ का बचपन में ही देहान्त हो गया था और वह दो बहनों में अपने बूढे बाप के बुढापे का एक मात्र सहारा था।पुुलिस ने रात में ही तत्परतापूर्वक कार्यवायी करते हुए तीन में से दो नामजद हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है।
 मृतक के पिता मोती लाल के अनुसार कल रात उसका पुत्र राम बहादुर गौतम (19)अपने पड़ोसी रंजीत के साथ गांव के उत्तर लगभग 150 मीटर दूर तालाब पर रात 8 बजे शौच के लिए गया था।थोड़ी देर बाद रंजीत हाॅपता काॅपता दौड़ता हुआ उसके पास आया और आकर कहा कि रामतीरथ व उसके भाई सहजराम तथा सहजराम के ससुर मुन्ना ने राम बहादुर की हत्या कर दी है।वह गांव के अन्य लोगो के साथ जब तालाब पर पहुॅचा तो उसने देखा कि उसका पुत्र लहुलहान अवस्था में पड़ा हुआ है।लोगों ने जब उसे छुआ तो उसका शरीर ठण्डा हो चुका था।
 जहाॅ तक राम बहादुर की हत्या का प्रश्न है तो गांव वालो व स्वयं मृतक के पिता के अनुसार रामतीरथ का मोबाइल विगत 24 जून को गांव में गोविन्द के घर व्याह के दिन चोरी चला गया था राम तीरथ ने मोबाइल चोरी का आरोप राम बहादुर पर लगाया कारण यह था कि विवाह के अवसर पर रामबहादुर के मोेबाइल के साथ साथ रामतीरथ व अन्य कई लोगो के मोबाइल एक कक्ष में चार्जिंग पर अलग अलग चार्जर से लगे थे,राम बहादुर अपना मोबाइल लेकर चला गया और जब रामतीरथ वहाॅ आया तो उसका मोबाइल गायब था।दोनो में इस बात को लेकर पहले मौके पर ही तूतू मै मै हो गयी।उसके पश्चात चार पाॅच दिन पहले दोनो में कहा सुनी के बाद मारपीट की नौबत भी आ गयी।उसी के बाद कल रात यह घटना घट गयी।
 नगर से सटे ग्रामीण अंचल में हुई जघन हत्या की सूचना पाकर मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी रमाकान्त प्रसाद,क्षेत्राधिकारी नगर दीपेन्द्र कुमार चैधरी तथा इंस्पेक्टर कोतवाली जितेन्द्र गिरी पुलिस बल के साथ पहुॅचे और घटना के प्रत्यक्षदर्शी रंजीत की सुराग रशी पर उन्होने सहजराम व उसके ससुर मुन्ना को रात में ही दबोच लिया।जबकि घटना का मुख्य आरोपी रामतीरथ अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है,पुलिस अधीक्षक के अनुसार मुख्य आरोपी के पकड़े जाने के उपरान्त ही घटना की सम्पूर्ण जानकारी देने की स्थिति वह होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: