सोमवार, 6 सितंबर 2010

दो साल की विवाहिता की सुसराल में संदिग्धावस्था में मृत्यु

बाराबंकी।थाना फतेहपुर अंतर्गत ग्राम मोहारी में सीमा देवी (20)पत्नी रामहर्ष की संदिग्धावस्था में मृत्यु उसकी सुसराल में हो गयी। उसके परिजनांे के द्वारा दी गयी तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना प्रारम्भ कर दी है।आरोपी सुसराल वाले लोग फरार हो गए है।
 प्राप्त समाचार के अनुसार दो वर्ष पूर्व थाना रामनगर के ग्राम महमूदपुर के लक्ष्मीनारायण प्रजापति की पुत्री सीमा देवी का विवाह रामहर्ष के साथ हुआ था।जिससे उसके कोई संतान नही थी।कल रविवार के दिन लक्ष्मी नारायण को मोहारी गांव के लोगो ने सूचित किया कि उसकी पुत्री मृत्यु संदिग्ध परिस्थितियों मंे हो गयी है और उसके सुसराल वाले चोरी छिपे उसका दाहसंस्कार करने की जुगत में है।यह समाचार पाकर जब लक्ष्मीनारायण अपने समधियाने पहुॅचा तो वहाॅ मौजूद उसके समधी मायाराम ने बताया कि सीमा देवी ने जहर खा लिया है।जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गयी है।लक्ष्मीनारायण के अनुसार सीमा के सुसराल वाले इधर कुछ दिनों से बीस हजार रुपये की माॅग कर रहे थे और उसका दामाद राम हर्ष अपने लिए मोटर साइकिल की माॅग कर रहा था,जिसे वह अपनी निर्धनता के कारण देने में असमर्थ था।लक्ष्मी नारायण उसकी पुत्री की हत्या गला दबाकर की गयी है।पुलिस ने लक्ष्मीनारायण की तहरीर  पर सीमा के पति राम हर्ष,ससुर मायाराम,सास तथा देवर छोटा उर्फ श्रीराम के विरुद्ध दहेज हत्या का अभियोग पंजीकृत कर कार्यवायी शुरु कर दी है।परन्तु पुलिस अभी किसी को गिरफ्तार नही कर सकी है।
 परन्तु सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीमा देवी का देवर छोटा उर्फ श्रीराम उसके साथ अवैध सम्बन्ध बनाने के लिए पिछले कुछ दिनो से प्रयासरत् था और घटना वाले दिन भी उसे अकेला पाकर उसके साथ देवर द्वारा जोर जबरदस्ती की गयी थी।सम्भवतः अपनी आबरु बचाने के लिए सीमा देवी ने जहर खाकर जान दे दी।

कोई टिप्पणी नहीं: