बाराबंकी। हरख विकास खण्ड में थाना सतरिख अंतर्गत ग्राम दियानत नगर के मतदान केन्द्र पर तैनात पीठासीन अधिकारी व एक मतदान अधिकारी को साॅप ने बीती रात उस समय काट लिया जब वह मतदान केन्द्र के फर्श पर बिस्तर बिछा कर सो रहे थे। दोनो को जिला अस्पताल रात में पहुॅचाया गया जहाॅ पन्ना लाल को उनकी असंतोष जनक स्थिति के मद्देनजर लखनऊ संजय गांधी अस्पताल रिफर कर दिया गया और मतदान अधिकारी अजीत कुमार सिंह पुत्र अज्ञात पता अज्ञात को जिला अस्पताल से स्थिति संतोषजनक बता कर काम पर जाने की अनुमति डाक्टरों द्वारा दे दी गयी। वह सात बजे मतदान केन्द्र पर कार्य कर रहा था कि साढे सात बजे अचानक अचेत होकर गिर पडा उसे लेकर जिला अस्पताल पुनः लोग लाए जहाॅ उसे मृत्यु घोषित कर दिया गया। जिला अस्पताल में हुई इस लापरवाही को छुपाने के लिए डाक्टरों ने उसे जल्दी से उसके घर भिजवा दिया, जहाॅ परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। जिलाधिकारी विकास गोठलवाल के अनुसार उन्हे इसकी सूचना देर से प्राप्त हुई उन्हे यह बताया गया है कि मृतक के घर वालो ने अस्पताल में उसकी मौत के बावजूद अंधविश्वास में यह कहकर उसके शव को तहसील सिरौलीगौसपुर के किसी गांव में साॅप झाड़ने वाले किसी बंगाली देसी डाक्टर के पास ले गए। पुलिस अधीक्षक नवनीत कुमार राणा ने इस मामले से अपनी अनभिज्ञता जतायी है कि संदिग्ध अवस्था में मरे सरकारी कर्मचारी की आन ड्यूटी मौत पर उसका पोस्टमार्टम पुलिस ने क्यो नही कराया ?
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें