रविवार, 26 मार्च 2023

आज भी देश की आजादी के लिए लड़ रही कांग्रेस - प्रियंका गांधी

प्रियंका बोलीं- आज भी देश की आजादी के लिए लड़ रही कांग्रेस प्रियंका गांधी ने कहा कि आज भी कांग्रेस पार्टी इस देश की आजादी के लिए लड़ रही है. आज आपकी सारी संपत्ति लूटी जारी है एक आदमी को दी जा रही है. ये लोग आपका रोजगार छीन रहे हैं. आप गैस सिलेंडर के लिए हजार रुपए दे रहे हैं और यहां आपकी सारी संपत्ति किसी और को सौंपी जा रही है. राहुल गांधी ने कौन सा ऐसा जुर्म कर लिया जो आप से 2 सवाल पूछ लिए. आप जवाब नहीं दे पाए और घबरा गए. जो अहंकारी होते हैं तानाशाह होते हैं जब सवाल का जवाब नहीं दे पाते तो सत्ता लेकर जनता को दबाने की कोशिश करते हैं. 'हम लोकतंत्र बचाने के लिए सब कुछ करेंगे', प्रियंका का केंद्र पर हमला प्रियंका गांधी ने कहा कि अगर आप हमें परिवार वादी कहते हैं, तो भगवान राम कौन थे? भगवान राम को वनवास भेजा गया, लेकिन उन्होंने अपने परिवार और धरती के प्रति अपना फर्ज निभाया तो क्या भगवान राम परिवार वादी थे. क्या पांडव परिवार वादी थे जो अपने परिवारों के संस्कार के लिए लड़े? क्या हमें शर्म आनी चाहिए कि हमारे परिवार के सदस्य इस देश के लिए शहीद हुए? हम देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए सब कुछ करेंगे. 'भरी संसद में मेरी मां का अपमान किया गया', प्रियंका का बीजेपी पर हमला प्रियंका ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि आप के मंत्री भरी संसद में मेरी मां का अपमान करते हैं. आप के एक मंत्री कहते हैं कि राहुल गांधी को पता नहीं है कि उसके पिता कौन हैं. एक बेटा अपने पिता के मरने पर परिवार की पगड़ी पहनता है और परंपरा आगे बढ़ाता है, आपको उसका अपमान करते हैं, लेकिन आप पर कोई मुकदमा नहीं होता ना आपको कोई सजा होती है. आपको कोई संसद से बाहर नहीं निकलता. आपको कोई नहीं कहता कि आप सालों तक चुनाव नहीं लड़ सकते. आप हमारे परिवार का अपमान करते गए. संसद में मेरे भाई ने मोदी जी को गले लगाया और कहा कि मैं आपसे नफरत नहीं करता हूं. हमारी विचारधारा अलग है लेकिन हमारी नफरत की विचारधारा नहीं है. क्या यही इस देश की परंपरा है. प्रियंका गांधी का बीजेपी पर हमला-भरी संसद में मेरी मां का अपमान किया प्रियंका गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि संसद में मेरे शहीद पिता का अपमान किया गया लेकिन आपको तो कोई भी संसद से नहीं निकालता.. आखिर क्यों?

कोई टिप्पणी नहीं: