सोमवार, 27 मार्च 2023
हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, काले कपड़ों में विजय चौक तक विपक्षी दलों का मार्च
हंगामे के बीच लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, काले कपड़ों में विजय चौक तक विपक्षी दलों का मार्च
कांग्रेस सांसदों की ओर से किए गए भारी हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही 4 बजे और राज्यसभा दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की पिछले हफ्ते लोकसभा से अयोग्यता के बाद केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच खासी तनातनी बनी हुई है। इस ही बीच सोमवार (27 मार्च) को संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण सुबह 11 बजे फिर से शुरू हुआ था।
विपक्ष के कई दल अडानी समूह के मुद्दे पर गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी मौजूद हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा “हम यहाँ काले कपड़े में क्यों हैं? हम दिखाना चाहते हैं कि पीएम मोदी देश में लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। उन्होंने पहले स्वायत्त निकायों को समाप्त किया, फिर उन्होंने चुनाव जीतने वालों को डरा-धमका कर हर जगह अपनी सरकार खड़ी कर दी। फिर उन्होंने ईडी, सीबीआई का इस्तेमाल उन लोगों को झुकाने के लिए किया जो नहीं झुके”
इस बीच लोकसभा ने शुक्रवार को बिना किसी चर्चा के 64 आधिकारिक संशोधनों के साथ वित्त विधेयक 2023 पारित कर दिया। उस समय कई विपक्षी सदस्य अडानी के खिलाफ हिंडनबर्ग के आरोपों की जेपीसी जांच की सप्ताह भर की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए सदन के वेल में आ गए थे।
#
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें