बुधवार, 29 मार्च 2023

उ प्र है - पुलिस को भाजपा नेता ने ठगा

अमेठी एक BJP कार्यकर्ता ने पुलिस को चूना लगा दिया. नेता ने पुलिस लाइन के निर्माण के लिए पुलिस विभाग को दो करोड़ रुपये की जमीन बेची थी. सारा सौदा अच्छे से निपट गया, फिर एक दिन पुलिस के पास एक नोटिस आया, नोटिस देख अधिकारियों के होश उड़ गए. क्या है मामला बताते हैं. अमेठी के ओम प्रकाश मिश्रा उर्फ प्रकाश मिश्रा की एक जमीन गौरीगंज तहसील के चौहानपुर गांव में थी. पुलिस विभाग को अमेठी में पुलिस लाइन के निर्माण के लिए एक जमीन की जरूरत थी, प्रकाश मिश्रा की जमीन पसंद आई, सौदा हो गया. प्रकाश ने अपनी जमीन को करीब दो करोड़ रुपये में पुलिस विभाग को बेच दिया. हाल ही में पुलिस विभाग के पास एक नोटिस आया, तब पता लगा कि ओमप्रकाश ने विभाग को 78 लाख का चूना लगा दिया. ये नोटिस रिकवरी का है. इसमें लिखा है कि कई साल पहले प्रकाश मिश्रा ने अपनी इस जमीन को बैंक के पास गिरवी रखकर 78 लाख रुपए का लोन लिया था. जांच पड़ताल हुई तो पता लगा कि ओमप्रकाश ने फर्जी कागजातों की मदद से पुलिस के नाम पर जमीन का बैनामा कर दिया था.

कोई टिप्पणी नहीं: