गुरुवार, 1 जून 2023

राहुल गांधी ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में किया छात्रों को संबोधित, फोन टैपिंग से लेकर भारत-चीन संबंधों पर की बात

राहुल गांधी ने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में किया छात्रों को संबोधित, फोन टैपिंग से लेकर भारत-चीन संबंधों पर की बात कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी अपने दस दिवसीय अमरीका दौरे के दौरान आज कैलिफोर्निया की स्टैंडफोर्ड यूनिवर्सिटी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी छात्रों को संबोधित करते हुए कई विषयों पर बात की। कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद राहुल गांधी इस समय अमरीका के दौरे पर हैं। राहुल का यह अमरीका दौरा दस दिन का रहेगा। अपने दस दिवसीय दौरे के दौरान राहुल अमरीका में कुछ जगहों पर अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसी के चलते राहुल ने आज, गुरुवार, 1 जून की सुबह (कैलिफोर्निया के समयानुसार, बुधवार, 31 मई की रात) कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड में स्थित स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित किया और छात्रों से कई विषयों पर बात की। भारत में विपक्ष कर रहा है संघर्ष राहुल ने यूनिवर्सिटी छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, पूरा विपक्ष संघर्ष कर रहा है। राहुल ने कहा कि विपक्षी दल भारत में लोकतंत्र की लड़ाई लड़ने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। सांसदी रद्द होने से मिला लोगों की सेवा करने का बड़ा अवसर राहुल ने छात्रों को संबोधित करते हुए अपनी सांसदी रद्द होने पर भी बात की। राहुल ने कहा कि जब उन्होंने राजनीति में शामिल होने का फैसला लिया था तब उन्होंने इस बात की कल्पना भी नहीं की थी कि उनकी सांसदी रद्द होना संभव होगा। पर राहुल ने इसे लोगों की सेवा करने का एक बड़ा अवसर बताया। भारत-चीन संबंध हैं कठिन राहुल ने छात्रों को संबोधित करते हुए भारत-चीन संबंधों पर भी बात की। राहुल ने दोनों देशों के वर्तमान संबंधों को कठिन बताया। राहुल ने चीन के भारत के कुछ हिस्सों पर कब्ज़ा करने का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि भारत को धकेला नहीं जा सकता। फोन टैपिंग का लगाया आरोप राहुल ने छात्रों को संबोधित करने के बाद सिलिकॉन वैली के स्टार्टअप एंटरप्रेन्यॉर्स से भी बात की। राहुल ने कहा कि देश में डाटा प्राइवेसी की समस्या है। इसके साथ ही राहुल ने अपना फोन कान के लगाते हुए "हेलो मोदी जी!" कहते हुए पीएम मोदी और सरकार पर फोन टैपिंग का आरोप भी लगाया। राहुल ने कहा कि अगर उनके फोन को टाइप किया जाता है तो वह कुछ नहीं कर सकते। राहुल का मानना है कि वह जो भी काम करते हैं, सरकार के पास उसकी खबर होती है। राहुल ने इसे गलत बताते हुए कहा कि देश में डाटा सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए सही नियम होने चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: