शनिवार, 17 जून 2023
तमिलनाडु में भाजपा को सही जवाब दिया भाजपा सचिव जेल में
भाजपा को अब पता कि विपक्षी दलों के लोगों को अनावश्यक गिरफ्तार नहीं करना चाहिए। भाजपा शासित राज्यों में आए दिन विपक्षी दलों के नेताओं को गिरफ्तार कर जेलों में बंद रखा जाता है लेकिन तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन की सरकार ने ईट का जवाब पत्थर देते हुए भाजपा के प्रदेश सचिव को सांसद के खिलाफ ट्यूट करने पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
तमिलनाडु बीजेपी के प्रदेश सचिव एसजी सूर्या को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। दरअसल, एसजी सूर्या को 16 जून की रात चेन्नई में मदुरै जिला साइबर अपराध पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्हें मदुरै के सांसद सु वेंकटेशन पर उनके हालिया ट्वीट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था।
क्या था ट्वीट?
मदुरै में मल के पानी में काम करने के दौरान पेंनाडम परिषद के एक सफाई कर्मचारी की काम के दौरान मौत हो गई थी। इसी घटना का जिक्र करते हुए सूर्या ने भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) के पार्षद विश्वनाथन पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, मृतक सफाई कर्मचारी को हाथ से मैला ढोने के लिए मजबूर किया गया, यह जानते हुए भी कि यह कानून द्वारा निषिद्ध है।
इसी ट्वीट में सूर्या ने मदुरै के सांसद वेंकटेशन की चुप्पी पर हमला बोला और कहा कि आपकी अलगाववाद की नकली राजनीति से उस नाले से भी बदतर बदबू आ रही है, एक इंसान के रूप में जीने का रास्ता खोजिए, दोस्त!
'
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें