सोमवार, 3 जुलाई 2023

देश की प्रगति के लिए जरूरी है मोहब्बत और भाईचारा: अतुल अनजान

देश की प्रगति के लिए जरूरी है मोहब्बत और भाईचारा: अनजान - भाकपा ने की राजनाथ के बयान की निंदा देश की प्रगति के लिए जरूरी है मोहब्बत और भाईचारा: अनजान नई दिल्ली। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के देश में मोहब्बत व भाईचारे की दुकान खोलने की जरूरत नहीं होने सम्बन्धी बयान की निंदा करते हुए कहा कि देश की के लिए आज मोहब्बत, प्रेम और भाईचारे की सख्त जरूरत है। भाकपा के राष्ट्रीय सचिव अतुल कुमार अनजान ने शनिवार को एक बयान में कहा कि रक्षा मंत्री का बयान घोर सांप्रदायिक और विभाजनकारी है। रक्षा मंत्री की हैसियत से इस तरह का बयान देना देश के मनोबल को तोड़ना है। उन्होंने आरोप लगाया कि पांच राज्यों के विधानसभा और 2024 के लोकसभा के चुनाव नजदीक आते ही पीएम मोदी, भाजपा और आरएसएस समाज को धर्म और जातियों के नाम पर बांटने में जुट गए हैं।नतीजन मणिपुर की डबल इंजन की सरकार गत 3 मई से जारी जातीय हिंसा रोकने में विफल हो रही है। वामपंथी नेता ने कहा कि मोदी सरकार के मंत्री सांप्रदायिक वक्तव्य देकर महंगाई, बेकारी, रुपए की दयनीय स्थिति, नौ साल के भाजपा राज की विफलताओं को छिपाने की नीयत से देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा के खिलाफ विपक्षी दलों का प्रमुख कर्तव्य सांप्रदायिकता के खिलाफ अभियान और पूंजी की लूट रोकना होना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: