मंगलवार, 29 जून 2010

संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत


बाराबंकी।थाना सतरिख अंतर्गत ग्राम सरायं अकबराबाद नि0 अय्यूब की पत्नी बानो (25) की संदिग्ध परिस्थितियो में लाश उसकी सुसराल के घर में छप्पर से लटकती पायी गयी। सुसराल वालो के अनुसार उसने आत्म हत्या कर ली ,जब कि मायके पक्ष के लोगो का कहना है कि उसकी हत्या करने के पश्चात उसका शव सुसराल वालो ने लटका दिया है।
(2)

अज्ञात शव मिला
बाराबंकी। थाना सफदरगंज के ग्राम खिदरापुर के मजरे सदेवा के पास विगत दिवस रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात मुस्लिम व्यक्ति (45) का शव पुलिस को बरामद हुआ है।जिसका पोस्ट मार्टम कराने के पश्चात उसकी लाश समाजसेवी सूफी उबैदुर्रहमान के हवाले अंतिम संस्कार हेतु पुलिस ने कर दी।

(3)
गोप के पिता नही रहे

बाराबंकी। आज जिस समय समाजवादी नेता अरविन्द सिंह गोप नगर परिषद परिसर मे पार्टी के प्रतिनिधि अधिवेशन की अध्यक्षता कर रहे थे ठीक उसी समय उनके वयोवृद्ध पिता डा0 आर0बी0सिंह मेयो नर्सिग होम लखनऊ मे अन्तिम सांसे ले रहे थे। यह दुखद समाचार जिस समय श्री गोप के पास पहुंचा तो अधिवेशन की सफलता की सारी खुशी उनके चेहरे से समाप्त हो गई और वह दुख के अथाह समुंद्र मे पड़ गए। साथ ही सम्पूर्ण समाजवादी परिवार दुख के वातावरण के हवाले हो गया।
पशुअधिकारी के रुप मे सेवानिवृत्त होने वाले डा0 आर0बी0सिंह के0डी0सिंह बाबू मार्ग पर गोप व अन्य पुत्रो के साथ रहते थे। मात्र तीन दिन पूर्व वह हृदय रोग से पीड़ित होकर मेयो नर्सिग होम गोमती नगर लखनऊ मे भर्ती कराए गए थे जहाँ आज शाम छः बजे के करीब उन्होने अपने प्राण त्याग दिए। अपने पीछे उन्होने पांच पुत्रो व एक पुत्री को छोडा़ है उनकी अन्तेष्टि कल प्रातः दस बजे कमरिया बाग स्थित शमशान घाट पर होगी।
(4)
अहमद हसन का कमजोर राजनीतिक ज्ञान

बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नेता विधान मण्डल प्रतिपक्ष अहमद हसन को यह नही पता कि प्रदेश की राजधानी से सटे जनपद बाराबंकी मे विधानसभा की कितनी सीटे हैं। इस बात का खुलासा आज नगर परिषद नवाबगंज मे सपा के प्रतिनिधि अधिवेशन मे उस समय हुआ जब अपने भाषण के दौरान वह मंच पर बैठे सम्मानित सपाईयो से यह पूछ बैठे कि बाराबंकी मे विधानसभा की सात सीटे है या आठ। इस प्रश्न पर मंचासीन सपाईयो मे चिमीगोईया शुरु हो गई कि उन्हे क्या जवाब दिया जाए। श्री हसन द्वारा राजनीति के अपने सामान्य ज्ञान का कमजोर प्रर्दशन ठीक उस समय जनसमूह के सामने आया जब वह मंच से बडबोले अन्दाज मे ताल ठोक कर यह ऐलान कर रहे थे कि प्रदेश मे चैथी बार मुख्यमंत्री मुलायम सिंह ही बनंेगे।


कोई टिप्पणी नहीं: