गुरुवार, 1 जुलाई 2010

एक सप्ताह तक चलने वाले वन महोत्सव का शुभारम्भ


बाराबंकी।जिलाधिकारी विकास गोठलवाल द्वारा आज अपने निवास स्थान के सामने अपने हाथो से पौधा रोपित कर वनमहोत्सव सप्ताह का शुभारम्भ किया। उसके बाद कार्यक्रम में उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों, गणमान्य नागरिको तथा पत्रकारों द्वारा पौधे रोपित किए गए।
प्रभागीय निदेशक सा0वा0वन प्रभाग बाराबंकी ए0पी0त्रिपाठी के अनुसार इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक सप्ताह के भीतर नगर में लखनऊ फैजाबाद रोड के किनारे किनारे तार बाड़ व एंगिल आयरन में लगभग पाॅच हजार पौधे रोपित कर नगर को हरा भरा बनाने की योजना है,उन्होने आगे बताया कि नगर वानिकी द्वारा बाराबंकी शहर में एक साथ इतने अधिक पौधे रोपित करने का यह प्रथम प्रयास है।रोपित प्रजातियो में फाइकसवेंजामिना,गुलाचीन,चाॅंदनी,गोल्डमोहर,सिल्वरओख,केसिया,
स्यामिया आदि प्रमुख हैं। आज के पौधा रोपण कार्यक्रम में फैजाबाद रोड स्थित जिलाधिकारी निवास से लेकर न्यायाधीश कालोनी के सामने लगभग पाॅच सौ पौधे रोपित किए गए। पौधौ के ऊपर आयरन ट्री गार्ड मेसर्स आस्था एडवर्टाइजिंग कम्पनी द्वारा प्रदान किए जा रहे है।

(2)
घोसियाना बिजलीघर का जीर्णोद्धार प्रारम्भ,33 के0वी0ए0 विद्युत उपगृह केन्द्र भी बनेगा
बाराबंकी। अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड बाराबंकी कार्यालय स्थित घोसियाना में भवन के जीर्णोद्धार का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। साथ ही 33 के0वी0ए0 विद्युत उप गृह केन्द्र की भी स्थापना इसी परिसर में शीघ्र ही कर दी जाएगी। जिससे जिला अस्पताल पुरुष व महिला को 24 घण्टे विद्युत सप्लाई इस केन्द्र से की जा सकेगी तथा नगर में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था में भी काफी सुधार हो जाएगा। इस बात का दावा अधिशाषी सुनील कुमार ने किया है।
लखनऊ बाराबंकी राज मार्ग पर स्थित अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड बाराबकी कार्यालय विगत वर्ष स्थानान्तरित होकर उप खण्ड अधिकारी कार्यालय घोसियाना में आ जाने से काफी अफरा तफरी का माहौल यहाॅ विद्युत वितरण खण्ड में चल रहा था। विभाग का काफी रिकार्ड पिछली वारिश में कार्यालय में पानी भर जाने के कारण भीग कर नष्ट हो गया था। तले ऊपर अधिशाषी अभियन्ता कार्यालय एवं उप खण्ड अधिकारी कार्यालय प्रथम व द्वितीय, एकाउण्ट सेक्शन तथा अधिशाषी अभियन्ता राजस्व कार्यालय होने से अजीब अफरा तफरी की स्थिति कार्यालय मेें चल रही थी। कुल मिलाकर देखने में यह भवन किसी पुरानी सब्जी मण्डी से बेहतर नही लग रहा था।
परन्तु देर से सही लेकिन सही वक्त पर प्रबन्ध निदेशक विद्युत वितरण खण्ड मध्यांचल ने दयनीय हालत में चल रहे कार्यालय की कायाकल्प करने की योजना बनायी है। जोकि लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपये की है। इसके अंतर्गत 25 लाख रुपये अर्जित करके अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड कार्यालय,उप खण्ड अधिकारी कार्यालय अधिशाषी अभियन्ता राजस्व कार्यालय तथा अभिलेखागार इत्यादि का निर्माण किया जाएगा, साथ ही 121.47 लाख रुपये 33 के0वी0ए0 विद्युत उपगृह केन्द्र के निर्माण पर तथा 194.54 लाख रुपये ओबरी विद्युत उपगृह केन्द्र से 33 के0वी0ए0 की लाइन भूमिगत बिछाने के लिए कार्य प्रस्तावित है।
आज इस कार्य का प्रारम्भ पुरानी बिजली कम्पनी के समय से रिहाइशी क्वार्टरो में रह रहे विद्युत विभाग के सेवा निवृत्त कर्मचारियों तथा चैकीदार की कोठरी पर बुल्डोजर चलवाकर कर दिया गया। प्रारम्भ में तो विद्युत अधिकारियो को रिहाइशी क्वार्टरो में रह रहे लोगो के रोष का सामना करना पड़ा एक क्वार्टर कब्जेदार ने तो सिविल जज जू0डि0 अदालत से पारित स्थगन आदेश भी दिखाया,परन्तु विद्युत अधिकारियो ने पुलिस का सहारा लेकर सभी क्वार्टर खाली करा कर उन पर बुल्डोजर चलवाकर मैदान कर दिया

कोई टिप्पणी नहीं: