गुरुवार, 8 जुलाई 2010

11 के0वी0ए0 विद्युत लाइन के स्पर्शघात से टैंकर क्लीनर की मौत

बाराबंकी।मौत इंसान को कहाॅ से कहाॅ ले आती है,यह बात विगत दिवस यहाॅ घटित होने वाली एक घटना से स्पष्ट रुप से साबित हो गयी।
 घटना की तफसील के मुताबिक पश्चिम बंगाल के जिला वर्दवान के सागर मंगा कालोनी,कोकेाबेन निवासी जहाँगीर रज्जाक (22)पुत्र मो0इदरीस रज्जाक पश्चिम बंगाल से पाम आयल लादकर चले टैंकर नं0 डब्ल्यू0बी032 ए 0776 पर सवार होकर क्लीनर के रुप में पहली बार चला।चूॅकि वह ट्रक चलाना सीखना चाहता था,इसलिए टैंकर ड्राईवर मालिकउद्दीन के साथ रवाना हुआ।टैंकर देवा रोड स्थित जे0आर0एग्रो में माल उतारने के पश्चात बाहर सड़क किनारे टैंकर खड़ा करके उसकी छत पर दोनो लोग सो गये।थोड़ी देर बाद मालिकउद्दीन तो टैंकर से नीचे उतर गया परन्तु रज्जाक छत पर विस्तर समेटने लगा।इसी बीच बेख्याली में उसका हाथ ऊपर उठा और वह टैंकर के ऊपर से जा रही ग्यारह हजार की विद्युत लाइन के अति करीब हो गया,परिणाम स्वरुप वह ग्यारह हजार लाइन की विद्युत आकर्षण शक्ति की गिरफ्त में आ गया और जब तक लोग कुछ समझ पाते उसकी मौत जलने से हो गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: