गुरुवार, 8 जुलाई 2010

ट्यूबवेल की हौज में करेण्ट होने से नहाने गए बालक की मौत

बाराबंकी।वह जमाना लद गया जब गांव के बारे में यह कहा जाता था कि यहाॅ छप्पर भी लोग मिलकर उठाते है।अब शहर की बेरहम हवा गांव में भी पहुॅच चुकी है और स्वार्थ की भावना का वर्चस्व चहुॅओर विद्यमान है।
 इस बात को सार्थक सिद्ध करते हुए थाना हैदरगढ़ के ग्राम धौरहरा के अजीत श्रीवास्तव ने अपने ट्यूबवेल में बिजली का करेन्ट इस उद्देश्य से दौड़ा दिया कि ट्यूबवेल की हौज मेें नहाने अथवा पानी का सेवन करने कोई न आ सके।गांव के लोगो केा इस बात की जानकारी थी,इस कारण केाई भी व्यक्ति ट्यूबवेल पर नही जाता था, यहाॅ तक कि चरवाहे भी इस बात से होशियार रहते थे कि कोई जानवर बहक कर ट्यूबवेल की ओर न चला जाय,परन्तु इस अनहोनी से बेखबर एक दस वर्ष का बच्चा सनी पुत्र चन्द्र भवन शुक्ला मो0लकरौरा कस्बा व थाना रामनगर जो अपने मौसा राम मूर्ति शर्मा के घर मेहमानी में आया था,प्रातः सात बजे ट्यूबवेल पर नहाने चला गया और फिर लौटकर जिन्दा नही आया।
 इस बात से आहत होकर राम मूर्ति शर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर अपने भाॅजे की मौत का जिम्मेदार अजीत श्रीवास्तव को ठहराते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।पुलिस ने गांव वालो के अन्दर पनप रहे रोष को देख त्वरित कार्यवायी करते हुए अजीत श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: