बुधवार, 14 जुलाई 2010

नागेश्वरनाथ तालाब ने ली एक और जान

बाराबंकी।नगर कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला पीरबटावन निवासी मो0हसन का पुत्र मो0 रिजवान (16)की आज नागेश्वर नाथ मंदिर तालाब में डूबने से मृत्यु हो गयी।
प्राप्त विवरण के अनुसार आज दिन के एक बजे के करीब नागेश्वर नाथ मंदिर स्थित पाॅच हाथी डुबाव तालाब में तैरने गये तीन लड़को में से एक जो तैरने में कच्चा था की, डूबने से मौत हो गयी।यह सूचना पाकर वहाॅ क्षेत्राधिकारी नगर व उप जिलाधिकारी सदर मौका मुआयना करने पहुॅचे और घटना की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर शव को निकालने के प्रयास प्रारम्भ किए गए।सदैव की भाॅति जिला प्रशासन व पुलिस के लिए दिक्कत यह पैदा हुई कि डूबे लड़के को जिन्दा या मुर्दा कैसे निकाला जाए।न तो उनके पास जाल की व्यवस्था न गोताखोर की व्यवस्था काफी समय गुजर जाने के पश्चात क्षेत्राधिकारी नगर दीपेन्द्र चैधरी को याद आया कि ग्राम अल्हापुर में कुशल गोताखोर हैं,जिन्होने विगत वर्ष रेठ नदी में आयी बाढ़ में डूब रहे एक व्यक्ति के शव को निकाला था।क्षेत्राधिकारी ने आल्हापुर से गोताखोर मंगाकर शव का ढुड़ाई अभियान प्रारम्भ कराया लगभग तीन घण्टे के कठिन परिश्रम के पश्चात लड़के का शव तालाब से निकाला गया।गोताखोरो के मुताबिक जिस स्थान से लड़के का शव निकाला गया,वह लगभग पाॅच हाथी डुबाव गहरा था।
 पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर लाश परिजनो के हवाले कर दी।
 

कोई टिप्पणी नहीं: