गुरुवार, 19 अगस्त 2010

विभागो की आपसी रस्साकशी से पानी को तरस रहे सैकड़ो लोग

बाराबंकी।नगर परिषद नवाबगंज के वार्ड सं018 कटरा बारादरी में गर्मी से बिलबिलाते लोग आजकल पीने के पानी को तरस रहे है।जल निगम द्वारा लगा हुआ एक मात्र नल गन्दा बदबूदार पानी फेंक रहा है।मजबूरी में लोग उसी का सेवन कर रहे है।परन्तु नगर परिषद नवाबगंज के कानो पर जॅू तक नही रेंग रही है।
 कहने केा तो नगर पिता हफीज भारती सीना फुलाकर यह कहते सुनाई देते है कि उनके कार्यकाल में जितना विकास कार्य हुआ है,शायद ही किसी चेयरमैन के कार्यकाल में हुआ हो।परन्तु मुस्लिम बाहुल्य आबादी के क्षेत्र  कटरा बारादरी में बजबजाती नालियां जिनका पानी वर्षा ऋतु में उबल कर सड़को पर बहता है,चलने को गडढेदार सड़क और वह भी पानी से भरी हुई यह पहचान है इस वार्ड की,चेयरमैन के उक्त दावो को मुॅह चिढा रहे है।
 सोने पे सुहागा यह हुआ कि लगभग तीन माह पूर्व राजेश्वरी पाठशाला से पल्हरी चैराहे लिंक रोड किनारे एक भीमकाय नाला प्रशासन द्वारा बना डाला गया।बताते है कि यह नाला प्रदेश के राज्य मंत्री संग्राम सिंह वर्मा के अनुज सुरेन्द्र वर्मा के किसी चहेते ठेकेदार द्वारा बनवाया गया।जबकि कार्यदायी संस्था आवास विकास थी।नाले का काम किस स्तर का हुआ यह तो समय बीतने पर अपने आप सामने आ जाएगा।क्योंकि नाला निर्माण के मात्र दो माह पश्चात ही पहली बारिश का एक झटका भी यह नाला बर्दाश्त न कर सका और पूरे नाले की एक साइड की दीवाल बैठ गयी।ठेकेदार द्वारा अपने कृत्य पर पर्दा पोशी करने के लिए प्रातः 6 बजे ही  सैकड़ो लेबर लगा कर ट्रक द्वारा ईंटा हटाकर पुनः निर्माण यह कहकर प्रारम्भ कर दिया गया कि निर्माण में प्रयुक्त ईंटा खराब था।अतः उखाड़कर दूसरा लगाया जा रहा है।
 नाले के निर्माण के समय सड़क किनारे स्थित पानी की सप्लाई लाइन का पाइप जे0सी0बी0 मशीन की खुदाई से टूट गया।परिणाम स्वरुप क्षेत्र के लगभग 60 घरों के कई सौ निवासी पानी को बॅूद बॅूद तरस रहे है।क्षेत्र की सभासद रानी जायसवाल के अनुसार नाला निर्माण करते समय नक्शे के विरुद्ध फुटपाथ के काफी अन्दर घुसकर नाला खोदा गया जहाॅ जल निगम द्वारा पानी की सप्लाई लाइन डाली गयी थी।पानी सप्लाई अवरुद्ध होने पर उन्होने इसकी शिकायत लिखित रुप से नगर परिषद नवाबगंज के अधिशाषी अधिकारी को दी,जिन्होने कार्यदायी संस्था आवास विकास को नोटिस भेजकर अपना प्रतिवेदन दर्ज कराया कि उनके कार्य के निष्पादन के कारण पानी की सप्लाई का पाइप क्षतिग्रस्त हुआ है,इसे उन्हे बनवाना होगा।अब गंेद आवास विकास के पाले में पडा हुआ है और क्षेत्रवासी पानी को तरस रहे है।
 एस0डी0एम0सदर अनिल कुमार सिंह से जब इस सम्बन्ध में संवाददाता ने पूछा तो उन्होने बताया कि नगर परिषद नवाबगंज को पाइप लाइन के लिए प्रशासन द्वारा पैसा उपलब्ध करा दिया गया है।एक दो दिन में काम शुरु हो जाएगा।परन्तु जब नगर परिषद नवाबगंज के अधिशाषी अधिकारी मुनेन्द्र सिंह राठौर से पूछा गया तो उनका उत्तर था कि जिस समय यह नाला बन रहा था और पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई थी तो उन्होने कार्यदायी संस्था आवास विकास को अपनी आपत्ति दर्ज करा दी थी।उनके पास इस मद के लिए कोई धन नही आया है।हाॅ नगर निगम का एक स्टीमेट पाइप लाइन डालने के लिए उनके पास अवश्य आया है।जिसकी धनराशि का आकलन करके आवास विकास को अवगत कराया जा चुका है।आशा है कि कार्य एक दो दिन में प्रारम्भ हो जाएगा।
 बहरहाल विभागो की इस रस्साकशी के बीच लगभग 100 परिवार जिसमें आधे से अधिक मुस्लिम वर्ग के है और जिन्हे इस समय रमजान ए मुबारक के अवसर पर स्वच्छ पेयजल की सख्त आवश्यकता है,बूॅद बॅॅूद पानी को तरस रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं: