बुधवार, 15 मार्च 2023

विपक्ष का ईडी दफ्तर तक मार्च

संसद की कार्यवाही के बाद विपक्ष का ईडी दफ्तर तक मार्च विपक्षी दलों ने विरोधी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई के विरोध में ईडी दफ्तर तक मार्च करने का ऐलान किया है. 18 विरोधी दलों के नेताओं की संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया. इसे लेकर दिल्ली पुलिस ने ईडी दफ्तर के बाहर और विजय चौक पर सुरक्षा बढ़ा दी है. उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने इस मार्च को जरूरी बताते हुए कहा है कि हमारे जैसे जो लोग सवाल करते हैं, बीजेपी की सरकार उनको निशाना बना रही है. हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है शुरुआती दो दिन की कार्यवाही संसद में राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर भारतीय जनता पार्टी आक्रामक है तो वहीं कांग्रेस ने भी पीएम मोदी के विदेशी दौरों के दौरान दिए बयानों की याद दिलाते हुए मोर्चा खोल दिया है. सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जारी सियासी घमासान के कारण संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण के शुरुआती दो दिनों की कार्यवाही हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है. आज संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण का तीसरा दिन है.

1 टिप्पणी:

बेनामी ने कहा…

भारत मे लोकतंत्र के चारो स्तम्भ ढ़ह चुके है सरकार तानाशाही के रास्ते पर चल रही है। हिटलर और मोदी मे कोई अंतर नही रह गया है।