’इसे कहते हैं हिम्मत, है यह हिम्मत मोदी जी?’ इसके साथ उन्होंने लिखा किपूरी सरकार, पूरा तंत्र, पूरी पार्टी, बददिमाग़ मंत्री, बेसिर पैर के आक्षेप। और इसके बावजूद राहुल गांधी ने कहा कि मैं एक सांसद हूं और अपनी बात सदन में पहले रखूंगा। लोकतंत्र का यह सम्मान सिर्फ़ और सिर्फ़ लोकतंत्र का सबसे प्रबल प्रहरी ही कर सकता है। फक्र है आप पर राहुल गांधी जी।
यह बात कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल गांधी की फोटो शेयर करते हुए लिखा,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें