

<
/div>
तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस दिन हमारी महागठबंधन की सरकार बनी थी तब मैंने कहा था कि यह सिलसिला चलता रहेगा। वहीं, राबड़ी देवी के घर पर सीबीआई के पहुंचने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बयान दिया है।
"...तो राजा हरीश चंद्र कहलाएंगे", राबड़ी देवी से CBI की पूछताछ पर तेजस्वी यादव
लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में आज सोमवार को CBI की टीम पटना में लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी के घर पहुंची। यहां सीबीआई की टीम ने इस केस के सिलसिले में जांच-पड़ताल की। इसे लेकर लालू यादव के बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि जिस दिन हमारी महागठबंधन की सरकार बनी थी तब मैंने कहा था कि यह सिलसिला चलता रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि अगर आप बीजेपी के साथ रहेंगे, तो राजा हरीश चंद्र कहलाएंगे, लेकिन हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है, बिहार की जनता सब देख रही है।
केजरीवाल ने बताया पमानजनक
वहीं, राबड़ी देवी के घर पर सीबीआई के पहुंचने को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बयान दिया है। केजरीवाल ने कहा कि राबड़ी देवी के घर पर छापे पड़ना अपमानजनक है। उन्होंने कहा कि विपक्ष शासित राज्यों में उनके काम को ठप कराने का चलन हो गया है। वे ईडी, सीबीआई और गवर्नर का इस्तेमाल उन्हें परेशान करने के लिए करते हैं। देश तभी आगे बढ़ सकता है जब सब मिलकर काम करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें