रविवार, 15 अक्तूबर 2023

सम्राज्यवाद और पूंजीवाद की मृत्यु शान्ति है और युद्ध उसका जीवन-रण धीर सिंह सुमन

बाराबंकी ।सम्राज्यवाद और पूंजीवाद की मृत्यु शान्ति है और युद्ध उसका जीवन है इसीलिए साम्राज्यवादी शक्तियां दुनिया में अनावश्यक विवादों को लेकर नरसंहार कर रही है। जिसमें निर्दोष बच्चों महिलाओं को फास्फोरस छिड़काव कर भयानक नरसंहार किया जा है और मौत के तांडव पर हम खुशी जाहिर कर रहे हैं। युद्ध अविलंब रोका जाना चाहिए। यह बात भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी द्वारा साथी शिक्षक रामलखन वर्मा की श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने कहा कि हमें मणिपुर में भी शान्ति स्थापित करने के लिए लिए प्रयास करना चाहिए। वहां डबल इंजन की सरकार फेल हो गई है। श्रद्धांजलि सभा राम लखन - रामदास कालेज सलेमपुर में आयोजित थी जिसको पार्टी के जिला सचिव बृजमोहन वर्मा ने कहा कि रामलखन वर्मा ने विद्यालय की स्थापना के साथ-साथ शिक्षक आंदोलन के बड़े नेताओं में एक थे। कार्यक्रम की शुरूआत उनके चित्र को माल्यार्पण करके हुई। श्रद्धांजलि सभा को पार्टी के राज्य परिषद सदस्य प्रवीण कुमार डाँ कौसर हुसैन मुनेश्वर बक्श रामनरेश वर्मा रमेश कुमार कालेज के प्रचार्य ओमकार प्रबंधक अभिषेक वर्मा सत्य प्रकाश दीपक शर्मा,मोहदम्मद कासिफ,ज्ञानेश्वर वर्मा,रमेश वर्मा, सहित कई वक्ताओं ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता शिवदर्शन वर्मा व संचालन किसान सभा अध्यक्ष-विनय कुमार सिंह ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: