सोमवार, 28 जून 2010

पूर्वांचल में लूट का प्रयायः बने गैंग के तीन शातिर बदमाश गिरफ्तार


बाराबंकी।पूर्वांचल के कई जनपदो में ताबड़ तोड़ लूट की घटनायें अन्जाम देकर पुलिस के लिए चैलेंज बने हुए दस सदस्यीय एक गिरोह के तीन सदस्यों केा एक मुटभेड़ में गिरफ्तार कर उनके कब्जे से थाना राम सनेही घाट में विगत 26 मई 2010 को लूटे गये 15 हजार रुपयों मे से साढ़े तीन हजार रुपये व नाजायज असलहे बरामद करने का दावा राम सनेही घाट पुलिस ने किया है।
प्रभारी निरीक्षक रामसनेही घाट रमेश चन्द्र दूबे के अनुसार विगत दिवस सायं 5 बजे उन्होने अपने सहयोगी उप निरीक्षक राघवेेन्द्र सिंह, नक्छेद दूबे व हमराही पुलिस के साथ मिलकर थाने के क्षेत्रांर्तगत बाई पास भुड़ेहरी मार्ग पर लवकेश दूबे(17) पुत्र उदय शंकर दूबे नि0 ग्राम दरैची थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर ,मारुतनंदन (20)पुत्र आशीष राम नि0 विधियानी थाना कोतवाली जनपद संतकबीर एवं सर्वेश यादव (22)पुत्र रामवृक्ष यादव नि0 ग्राम दुबौली थाना खलीलाबाद, संतकबीर नगर को एक अदद तमन्चा 315 बोर दो जिन्दा व एक खोखा कारतूस एवं दो चाकू बरामद किए है। गिरफ्तार अभियुक्तो के पास से 13/14 जून 2010 केा केेशव नाथ शुक्ला नि0 कस्बा व थाना दरियाबाद से छीना गया सैमसंग मोबाईल व 26 मई 2010 को लल्लू नि0ग्राम तेलमा थाना दरियाबाद से लूटा गये 15 हजार रुपये के एवज़ 3500 रुपये बरामद हुए है।
पुलिस के अनुसार दस सदस्यो पर आधारित इस गैंग का लीडर प्रमोद यादव नाम का एक अपराधी है, जो कि ग्राम सहजनवा थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर का निवासी है।यह गैंग विगत एक वर्ष से संतकबीर नगर, गोरखपुर,बस्ती के विभिन्न आंचलो में छोटी बड़ी लगभग दो दर्जन घटनाओ केा अन्जाम दे चुका है। इस गैंग द्वारा विगत 19 जून 2010 को जनपद संतकबीर नगर के थाना बखिड़ा क्षेत्र में बस्ती जनपद के पाण्डे बाजार नि0 सूरज गुप्ता से 48000 रुपये की लूट की जा चुकी है। उल्लेखनीय है कि इस गैंग के सभी सदस्य पढ़े लिखे ग्रेजुएट व पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार है, बुरी सोहबत में पड़कर अपराध की दुनिया में दाखिल हो गये है। पुलिस अधीक्षक नवनीत कुमार राणा ने बदमाशो को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को अपनी ओर से 5000 रुपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की।

कोई टिप्पणी नहीं: