रविवार, 6 जून 2010

गाजा पट्टी पर राहत सामग्री लेकर जा रहे जहाज पर हुये इसराईली हमले की भत्र्सन

बाराबंकी। विगत 31 मई को गाजा पट्टी मे राहत सामग्री लेकर जा रहे तुर्की के एक जहाज पर किये गये इसराइली हमले की भत्र्सना यहां बज्मे रहमत बाराबंकी की कार्यकारिणी की मीटिंग बुलाकर की गई। मीटिंग की अध्यक्षता करतेे हुए हाफिज इशरत अली अंसारी ने कहा कि इसराइली फौजियो की तरफ से जिन दर्जे की आमानवीय व कायरता पूर्व हरकत का प्रदर्शन किया गया हैं। इससे बाराबंकी जनपद का सम्पूर्ण मुस्लिम समुदाय न केवल गमजदा है बल्कि आक्रोशित हैं।

मीटिंग को सम्बोधित करते हुये अजीमउद्दीन अशरफ इस्लामिया इण्टर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य जलीलयार खां ने कहा कि इस प्रकार के आतंकवादी हमले की जितनी भत्र्सना की जाय वह कम है। अन्र्तराष्टीªय संगठनो और सुरक्षा परिषद को इसराइल के विरुद्ध सख्त तरीन कार्यवाही करना चाहिये, और गाजा पट्टी के घेरा बन्दी जो इसराइल ने विगत कई वर्षो से कर रखी है उसे समाप्त करना चाहियें। मीटिंग मे हाजी मो0 नसीरुल हक़ अंसारी, महामंत्री बज्मे रहमत,सैयद इकराम मास्टर, हाजी शमसुद्दीन अंसारी,समी निजामी मुइनउद्दी अंसारी व अब्दुल हक ने सम्बोधित किया।


कोई टिप्पणी नहीं: