मंगलवार, 10 अगस्त 2010

होटल मालिक से अवैध वसूली के आरोप में फर्जी खाद्य निरीक्षक गिरफ्तार

बाराबंकी।हैदरगढ पुलिस ने एक होटल मालिक की शिकायत पर एक व्यक्ति को नकली खाद्य निरीक्षक बनकर उसे धमकाते हुए 20 हजार रुपये की वसूली के आरोप में गिरफ्तार करने का दावा किया है।
 कैलाश होटल स्थित हैदरगढ चैराहा के मालिक सत्येन्द्र कुमार गुप्ता द्वारा हैदरगढ पुलिस केा यह शिकायत की गयी कि सुबेहा थाने के निवासी सनत कुमार तिवारी (26)पुत्र उमा चन्द्र तिवारी ने उसके होटल पर आकर खाद्य सामग्री की चेकिंग करके उसे धमकाया कि उसका सैम्पुल भर दिया जाएगा और उसने अपनेे को खाद्य निरीक्षक पद पर तैनात बताया,साथ ही उसने होटल मालिक से सैम्पुल न भरने की कीमत 20 हजार रुपये रखी।
 होटल मालिक ने फोन करके व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को मौके पर बुला लिया,जिन्होने पुलिस से सम्पर्क साधकर नकली खाद्य निरीक्षक को जब पकड़वाया तेा उसने अपना नाम पता बताते हुए अपने को 'जुर्म की दुनिया' नामक पत्रिका का पत्रकार बताया और चैनल ए टू जेड से भी अपना सम्बन्ध बताया।परन्तु मौके पर पुलिस के अनुसार उसके पास कोई प्रेस का वैध परिचय पत्र नही मिल सका।पुलिस ने सत्येन्द्र कुमार गुप्ता की तहरीर पर सनत कुमार तिवारी के विरुद्ध भा0द0वि0 की धारा 419,420 अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर उसे अपनी हिरासत में ले लिया।
 दूसरी ओर प्राप्त समाचार के अनुसार सनत कुमार तिवारी न कैलाश होटल पर कोल्ड ड्रिंक खरीदी थी,जिसमें उसे मात्रा में कमी तथा संदिग्ध अवस्था नजर आयी।जिस पर उसकी तकरार दुकानदार से हुई।परन्तु उसने पत्रकारिता का दबाव बनाकर दुकानदार से सादे कागज पर हस्ताक्षर कराकर कोल्ड ड्रिंक की बिक्री की रसीद लिखवा ली और धमकी दी कि वह इसे ले जाकर खाद्य विभाग के उच्चाधिकारियों को देगा और उसके विरुद्ध कार्यवायी कराएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: