बुधवार, 11 अगस्त 2010

संदिग्ध परिस्थितियों में दलित युवक की मौत

बाराबंकी।हिन्द मेडिकल इंस्टीट्यूट में विगत दिवस एक 20 साल के एक नवयुवक को मुर्दा हालत मंे भर्ती कराया गया। उसके शरीर पर जगह जगह चोटे थी।अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पहुॅचकर शव को अज्ञात के रुप में पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा।जहाॅ उसके परिजनों ने आकर उसकी पहचान कर दी।
 पिन्टू गौतम पुत्र बिहारी लाल गौतम ग्राम पिन्नापुर थाना रामनगर नाम के इस नवयुवक की पहचान उसके बडे भाई राम सिह ने आकर की और बताया  कि कल प्रातः पिन्टू गौतम रामनगर से मजदूरी करने मजदूरो के अडडे पर आया था।जहाॅ उसे सफेदाबाद के आदर्श मेडिकल स्टोर के स्वामी द्वारा मजदूरी के लिए ले जाया गया था।सम्भवतः वहीं कहीं घटना उसके साथ हुई और उन्ही लोगो ने उसे हिन्द मेडिकल इंस्टीट्यूट भर्ती कराया।यह बात और है कि पिन्टू को मुर्दा हालत मंे जब हिन्द मेडिकल इंस्टीट्यूट ले जाया गया तो इमरजेन्सी कक्ष में की गयी लिखा पढ़ी में मृतक व्यक्ति को लाने वाले का नाम जानबूझकर नही लिखा गया।केवल कोवर्कर्स शब्द लाने वाले के कालम में लिखा गया था।              

कोई टिप्पणी नहीं: