बाराबंकी।अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बृजेन्द्र त्रिपाठी के न्यायालय सं0-11 पर आज उस समय फ्री फार आल की स्थिति उत्पन्न हो गयी जब थाना रामनगर पुलिस द्वारा गृह विच्छेदन एवं चोरी के मामले में निरुद्ध 5 अभियुक्तो को रिमाण्ड पर पेश किया गया।परन्तु एक अधिवक्ता के घर चोरी होने के मामले में निरुद्ध इन अभियुक्तो की जमानत याचिका के प्रस्तुतीकरण पर आक्रोशित होकर अधिवक्ताओं ने मजिस्ट्रेट के सामने पुलिस अभिरक्षा में हाजिर मुल्जिमान की जबरदस्त पिटायी कर दी।हालात इतने खराब हो गये कि जिला न्यायाधीश को स्वयं ए0सी0जे0एम0कोर्ट तक आना पड़ा और उनकी हिफाजत मेें पुलिस घायल मुल्जिमान को लाकअप तक लेकर पहुॅची।
मुल्जिमान के अधिवक्ता उपेन्द्र सिंह एडवोकेट के अनुसार उन्होने थाना रामनगर में दर्ज वादी राकेश कांत मिश्रा की तहरीर पर अभियोग अंतर्गत धारा 457,380 भा0द0वि0 के अभियुक्तगण क्रमशःउपेन्द्र कुमार वर्मा,राजकुमार,चन्द्रेश,वीरेन्द्र तथा राजू की जमानत के प्रपत्र डालने का प्रयास जैसे ही किया इसका विरोध अधिवक्तागण ने किया और धमाचैकड़ी मेें न्यायालय पर प्रस्तुत किए गए जमानत प्रार्थना पत्र इत्यादि नष्ट हो गए तथा आक्रोशित भीड़ ने अभियुक्तगणों की लात घूसो तथा ईंट से बुरी तरह से पिटाई कर दी।
इसको संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक नवनीत कुमार राणा के निर्देश पर नगर कोतवाली पुलिस द्वारा वादी राजेन्द्र नाथ वर्मा पुत्र राम नाथ वर्मा नि0मनौरा थाना रामनगर की तहरीर पर अभियुक्तगण राजेन्द्र प्रकाश मिश्रा पुत्र श्याम बिहारी मिश्रा नि0मनौरा थाना रामनगर व उनका भांजा तथा 15-20 अज्ञात लोगो के विरुद्ध अभियोग अंतर्गत धारा 147/323/504/506 तथा 7 क्रिमनल ला अमेन्डमेंट एक्ट के तहत दर्ज कर लिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें