अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिका की गुप्त जेलें अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिका की गुप्त जेलों का रहस्योदघाटन हुआ है। फार्स समाचार एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रसंघ के जांच दल ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट में बताया है कि इन गुप्त जेलों में बंदियों को निर्वस्त्र रखना एक सामान्य बात बन गयी है। राष्ट्रसंघ के जांच दल की रिपोर्ट में आया है कि अफ़ग़ानिस्तान सहित विश्व की बहुत सी अमेरिकी जेलों में बंदियों के पास न तो कोई वकील है और न ही उन्हें अपने परिजनों से भेंट की अनुमति है। इसी मध्य अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिकी जेल के एक बंदी शेर ख़ान ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के दावे के विपरीत अमेरिका के पास अभी भी गुप्त जेले हैं जिसमें लोगों को बंद करके रखा और उन्हें प्रताड़ित किया जाता है। उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान अमेरिकी, बंदियों का मुंह और आंख बंद करके उन्हें घंटों तक छत में लटकाये रहते हैं और कभी उन पर कुत्तों से आक्रमण कराते हैं। मम
रेडियो तेहरान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें