सोमवार, 15 अगस्त 2011

अमेरिका में हर महीने ‘कंगाल’ हो रहे हैं 8 बैंक!

अमेरिका की सरकार भले ही वहां बिगड़ती आर्थिक स्थिति को जल्दी से जल्दी सुधारने की कोशिशों में जुटी हो लेकिन सच्चाई यह है कि वहां आर्थिक हालात दिनोंदिन बदतर होते जा रहे हैं। अब खबर आई है कि अमेरिका में हर महीने औसतन आठ बैंकों पर ताला लग रहा है। इस सिलसिले में जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक साल 2011 में अभी तक अमेरिका में 64 बैंक धराशाई हुए हैं। इस तरह प्रति माह आठ बैंक बंद हो रहे हैं। जुलाई में अमेरिका में 13 बैंक धराशाई हुए थे, जबकि अगस्त में अभी तक तीन बैंक बंद हो चुके हैं।



आपको बता दें कि फेडरल डिपाजिट इंश्योरेंस कारपोरेशन यानी एफडीआईसी द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इस महीने बंद होने वाले बैंकों में फ‌र्स्ट नेशनल बैंक आफ ओलेथे, बैंक आफ वाइटमैन और बैंक आफ शोरवुड जैसे नाम शामिल हैं। कहा जा रहा है कि इन बैंको के बंद होने से संघीय एजेंसी पर 27।7 करोड़ डालर का बोझ पड़ेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: