मंगलवार, 16 अगस्त 2011

लीबिया में घट रही घटनाएँ और उनके प्रति रूस का रवैया

गद्दाफ़ी घेरे में हैं?

15.08.2011, 18:18
लीबियाई विद्रोहियों ने एज़ ज़विया बंदरगाह पर कब्ज़ा करके त्रिपोली को बाहरी दुनिया से काट दिया है। मुअम्मर गद्दाफ़ी ने अपने तरफ़दारी से लड़ाई के लिए तैयार हो जाने की अपील की। लीबिया में गोलाबारी के चलते ट्यूनिशिया के जेरबी द्वीप में मुआम्मर गद्दाफ़ी और विपक्ष के प्रतिनिधियों के बीच गोपनीय बातचीत शुरू हुई।लीबिया से मिली यह जानकारी अभी अप्रमाणित है। ख़ासकर सोमवार को विपक्ष ने ऐलान किया कि वह एज़ ज़विया और गरियान नगरों पर कब्ज़ा कर चुका है जबकि BBC के सूचनानुसार उनके लिए लड़ाइयाँ जारी हैं। अगर BBC द्वारा दी गई जानकारी सही है तो लीबियाई विपक्ष ने समय से पहले ख़ुशियाँ मनानी शुरू कीं। ख़ास तौर पर इसलिए कि लीबियाई सरकार ने उपयुक्त नगरों पर अपने पूरे नियंत्रण की घोषणा की।

कोई टिप्पणी नहीं: