शनिवार, 10 मार्च 2012

सैयद मोहम्मद अहमद काजमी की गिरफ्तारीकी निंदा

नयी दिल्ली, दस मार्च (एजेंसी) इस्राइली राजनयिक की गाड़ी पर बम से किये गए हमले के सिलसिले में एक पत्रकार की गिरफ्तारी की निंदा करते हुए आज भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी :भाकपा: ने आरोप लगाया कि इस तरह के गंभीर आरोप में पत्रकार की दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तारी आधारहीन है और यह कदम केवल इस्राइल को खुश करने के लिए उठाया गया है। बम हमले के सिलसिले में सैयद मोहम्मद अहमद काजमी की गिरफ्तारी के तौर तरीकों पर सवाल उठाते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव ए। बी। बर्द्धन ने कहा, ‘‘बिना उचित जांच के सरकार ने इस गिरफ्तारी को अंजाम दिया है । यह पत्रकार इस्राइल और फलस्तीन मुद्दे को देखता था, इसमें हर्ज क्या है । यह इस्राइल को प्रसन्न करने के लिए सरकार द्वारा किया गया प्रयास है ।’’इस गिरफ्तारी की निंदा करते हुए पार्टी के सचिव अतुल कुमार अजान ने कहा कि काजमी एक सम्मानीय पत्रकार हैं । उन्हें पत्र सूचना कार्यालय की मान्यता प्राप्त है । पत्रकारिता का उनका 25 साल का करियर है। किसी पत्रकार की पृष्ठभूमि की जांच करने के बाद सरकार उसे पत्र सूचना कार्यालय की मान्यता देती है ।

कोई टिप्पणी नहीं: