शनिवार, 21 मई 2016

बुजुर्ग किसानों को दी जाए पेंशन

बुजुर्ग किसानों को दी जाए पेंशन
उरई, जागरण संवाददाता : गाजीपुर से 11 अप्रैल को निकाली गई किसान जन जागरण यात्रा सोमवार को नगर में पहुंची। इसका कार्यकर्ताओं द्वारा मजदूर भवन के पास स्वागत किया गया।
यात्रा की अगुवाई कर रहे पूर्व विधायक और किसान सभा के प्रदेश महामंत्री राजेंद्र यादव ने कहा कि यह यात्रा किसानों के हित की मांग को लेकर निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि किसानों की हालत इस समय अत्यंत दयनीय है। फिर भी सरकारें उनके हित के लिए कदम नहीं उठा रही हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी किसानों, मजदूरों, शिल्पकारों को 6 हजार रुपये मासिक पेंशन प्रदेश व केंद्र सरकार को मिलकर देना चाहिए। किसानों को अभी तक रबी और खरीफ फसल का मुआवजा नहीं मिल पाया है। वितरण में घोटाला हो रहा है। स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू नहीं किया जा रहा है जिससे किसानों के सामने संकट है। प्रदेश संरक्षक जयराम ¨सह ने बताया कि यह यात्रा 20 मई को विभिन्न जनपदों का भ्रमण करते हुए 20 मई को लखनऊ होगी और विधानसभा भवन के सामने किसान पंचायत कर किसानों की मांगों को पूरा करने की मांग की जाएगी। इस मौके पर सुधीर अवस्थी, प्रभुदयाल पाल, गीता चौधरी, संजय पाठक, विनय पाठक, देवेश चौरसिया और मजबूत यादव समेत कई लोग मौजूद रहे।
--दैनिक जागरण

कोई टिप्पणी नहीं: