शनिवार, 21 मई 2016

कोई नहीं सुन रहा किसानों की आवाज

कोई नहीं सुन रहा किसानों की आवाज
सुलतानपुर : गाजीपुर से बीस दिन पूर्व निकली किसान जनजागरण यात्रा शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंची। इस अवसर पर आयोजित सभा में दिग्गज नेताओं ने आरोप मढ़ा कि देश और प्रदेश में किसानों की सुनने वाला कोई नहीं है। वो जाए तो कहां जाए? उसके साथ उपेक्षापूर्ण बर्ताव किया जा रहा है।
11 अप्रैल को गाजीपुर से पूर्व विधायक राजेंद्र यादव, इम्तियाज बेग, पूर्व सांसद विश्वनाथ शास्त्री आदि प्रमुख जनप्रतिनिधियों व किसान नेताओं की अगुवाई में किसान जनजागरण यात्रा निकाली गई। जो विभिन्न जिलों से गुजरते हुए शुक्रवार को जिला मुख्यालय के तिकोनिया पार्क पहुंची। उत्तर प्रदेश किसान सभा की स्थानीय इकाई के तत्वावधान में जिले के किसानों ने जनजागरण यात्रा की अगवानी की। फिर सभा की शुरूआत हुई। जिलाध्यक्ष रामअजोर की अध्यक्षता में आयोजित सभा में पूर्व सांसद विश्वनाथ शास्त्री ने कहाकि सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं। विगत पंद्रह सालों में आठ लाख से अधिक किसानों ने आत्महत्या कर ली है। देश-विदेश की सारी भूमि सड़कों एवं आवासों के लिए कब्जा कर ली जा रही हैं। किसान नेता हृदयराम वर्मा व पूर्व विधायक जयराम सिंह ने आह्वान किया कि दलगत व जातिगत भावनाओं से ऊपर उठकर सभी नेताओं व किसान समितियों को एकजुट होना चाहिए। जिले की बिगड़ती कानून व्यवस्था का भी मुद्दा जोरशोर से उठाया गया। अर्चना पांडेय व शारदा पांडेय ने कहाकि बल्दीराय के महुली गांव में बम व गोलियां चलीं। लेकिन पुलिस निष्क्रिय रही। उन्होने बल्दीराय थाने पर अनुचित क्रियाकलाप का आरोप मढ़ा। चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं होती तो किसान एसपी दफ्तर घेरेंगे। विजय राजभर व जौनपुर से आए कृष्ण नारायण तिवारी ने मांग की कि राष्ट्रीय किसान आयोग की संस्तुतियों को केंद्र व राज्य सरकारें तत्काल लागू करें। किसानों के सहकारी व सरकारी कर्ज माफ किए जाए। कृषि उत्पादों का लाभकारी मूल्य दिया जाए। इस मौके पर बड़ी तादाद में किसान मौजूद रहे।
-दैनिक  जागरण

कोई टिप्पणी नहीं: