मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023

दो महिलाओं को जला कर मार डाला नौकरशाही ने

योगी सरकार को खुश करने के लिए नौकरी शाही विपक्षियों के यहां दस बुलडोजर चला रही है वहीं जनता के ऊपर सैंकड़ों बुलडोजर चला कर उनका सब कुछ नष्ट कर रही है विधि का पालन नहीं किया जा रहा है। यह आरोप भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य परिषद सदस्य रणधीर सिंह सुमन ने लगाते हुए कहा कि जनता के ऊपर फर्जी मुकदमें दर्ज कर जेलों को भर दिया है। श्री सुमन कहा कि कानपुर देहांत मे दो महिलाओं को जला कर मार डालना किस धर्म के अनुसार उचित है लेकिन बेलगाम नौकरशाही ऐसा कर रही है। वही कानपुर पीड़ित परिवार के बेटे का आरोप है कि एस डीएम के साथ गांव के कुछ गुंडों ने आकर उनकी झोपड़ी फूंक दी. इसके चलते उनकी मां और बहन जिंदा जलकर मर गईं. 15 जनवरी को भी उनका पक्का मकान गिरा दिया था, तब वो लोग डीएम नेहा जैन के पास गए थे, लेकिन वहां एडिशनल एसपी मारने दौड़े थे और दबाव बनाकर उन्हें भगा दिया था. ज्ञातव्य है कि कानपुर देहात के मड़ौली गांव कांड ने तूल पकड़ लिया है. अतिक्रमण हटाने के दौरान झोपड़ी में जलकर मरीं मां-बेटी के परिजनों ने पुलिस-प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ितों का कहना है कि गांव के कुछ लोगों की शिकायत पर प्रशासन ने उनका पक्का मकान गिरा दिया था. बेघर होने के बाद उनका परिवार जानवरों सहित जिलाधिकारी नेहा जैन के बंगले पर न्याय की गुहार लगाने पहुंचा. लेकिन वहां पर एडिशनल एसपी घनश्याम चौरसिया हमें मारने दौड़े और यह सब कुछ डीएम के इशारे पर हुआ. घटना के बाद पीड़ित परिवार के बेटे शिवम दीक्षित ने रूरा थाने में एक एफआईआर दर्ज करवाई. इसके अनुसार फरियादी के दादा और घर के वर्तमान मुखिया कृष्ण गोपाल दीक्षित के पिता ने करीब 100 साल पहले एक बगीचा विकसित किया था. उसी जगह पर तकरीबन 20 साल पहले उन्होंने अपना पक्का घर बनवाया था. बिना नोटिस के घर तोड़ डाला था।

कोई टिप्पणी नहीं: