मंगलवार, 21 मार्च 2023
राष्ट्रीय महाधिवेशन:प्रसन्ना बने इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व तनवीर महासचिव
राष्ट्रीय महाधिवेशन:प्रसन्ना बने इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व तनवीर महासचिव
इप्टा के 15 वें राष्ट्रीय महाधिवेशन के तीसरे दिन महासचिव की रिपोर्ट पर चर्चा, राज्य इकाइयों द्वारा प्रस्तुत की गई रिपोर्ट और कई प्रस्तावों को पारित करने के साथ-साथ राष्ट्रीय कमेटी का चुनाव किया गया। नगर भवन में आयोजित महाधिवेशन के प्रथम सत्र की शुरुआत राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय राजनीतिक, सामाजिक, सांस्कृतिक परिदृश्य, देश में चल रहे सामाजिक आंदोलनों व इप्टा के कार्यों पर आधारित महासचिव राकेश वेदा की रिपोर्ट पर चर्चा के साथ हुई।
अलग-अलग राज्यों के प्रतिनिधियों द्वारा महासचिव की रिपोर्ट पर चर्चा व सुझावों को रखा गया। बिहार इप्टा के सचिव फिरोज अशरफ खान ने कहा कि साझा फोरम के लिए राज्य व इकाई स्तर पर लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने का प्रयास होना चाहिए। केरला इप्टा की मनीषा ने कहा कि राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल सभी राज्य आपस में मिलकर कोई प्रस्तुति तैयार करने की योजना बनाएं। दक्षिण के साथियों के लिए उनकी भाषा में अनुवाद करने की योजना पर बल दिया।
उत्तर प्रदेश इप्टा के दीपक कबीर ने किसान दिवस पर कार्यक्रम करने व पूर्व महासचिव राजेंद्र रघुवंशी का समृद्ध दिवस मनाने की बात कही। राजस्थान इप्टा के संजय विद्रोही ने इप्टा का राष्ट्रीय कैलेंडर बनाने का सुझावा दिया। जिसके आधार पर राष्ट्रीय स्तर तय किया जा सके। मध्य प्रदेश इप्टा के शिवेंद्र शुक्ला ने राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों की कार्यशाला आयोजित करने का सुझाव दिया। इप्टा के महासचिव राकेश वेदा ने कहा कि रिपोर्ट पर चर्चा के दौरान जो भी सुझाव आए हैं, उनको हम अमल में लाने की पूरी कोशिश करेंगे।
महाधिवेशन में कार्य योजना बनाकर जमीनी स्तर पर झूठ और नफरत की राजनीति को धराशायी करने, सांप्रदायिकता के खिलाफ प्रस्ताव, नई शिक्षा नीति के विरुद्ध, पर्यावरण संरक्षण एवं आदिवासियों की सुरक्षा संबंधित प्रस्ताव पास किए गए। महाधिवेशन में इप्टा के राष्ट्रीय कमेटी का चुनाव किया गया। इसमें समाचार लिखे जाने तक प्रख्यात नाटककर्मी डॉ. प्रसन्न को अध्यक्ष, तनवीर अख्तर को राष्ट्रीय महासचिव व राकेश वेदा को कार्यकारी अध्यक्ष चुना गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें