शनिवार, 1 अप्रैल 2023
संघ को 21वीं सदी का कौरव - राहुल गांधी
संघ को 21वीं सदी का कौरव - राहुल गांधी,
राहुल गांधी ने आरएसएस को लेकर ये बयान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिया था.
बयान उन्होंने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिया था. उनके इस बयान के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज किया गया है. दरअसल जनवरी में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ की तुलना कौरवों से की थी और और उसे 21वीं सदी के कौरव बताया था. मानहानि का ये केस हरिद्वार कोर्ट में दर्ज की गई है.
वकील अरुण भदौरिया ने कमल भदौरिया की ओर से शिकायत की है. कमल भदौरिया एक आरएएस वॉलिंटियर रह चुके हैं. कोर्ट इस मामले में 12 अप्रैल को सुनवाई करेगी. राहुल गांधी के खिलाफ केस आईपीसी की धारा 499 और 500 के तहत दर्ज किया गया है.
क्या था राहुल गांधी का बयान?
राहुल गांधी के जिस बयान पर बवाल खड़ा हुआ हौ वो उन्होंने कुरुक्षेत्र में दिया था. राहुल गांधी ने आरएसएस की तुलना 21वीं सदी के कौरवों से करते हुए कहा था कि अब 21वीं सदी के कौरव खाकी हाफ पैंट पहनते हैं, हाथों में लाठी लेकर खड़े होते हैं औऱ शाखाएं लगाते हैं. उनके साथ 2-3 अरबपति लोग खड़े हैं. जानकारी के मुताबिक इस मामले को लेकर राहुल गांधी को 11 जनवरी को एक लीगल नोटिस भेजा गया था जिसका उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. ये नोटिस कमल भदौरिया ने भेजा था.
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें