रविवार, 2 अप्रैल 2023
बाराबंकी बिजली संविदा कर्मियों का 22 करोड़ लेकर कंपनी फरार
संविदा कर्मियों का 22 करोड़ लेकर कंपनी फरार:सुल्तानपुर समेत 7 जिलों के कर्मियों के साथ खेल,
बाराबंकी समेत 7 जिलों के कर्मचारियों का 22 करोड़ रुपए लेकर दिल्ली की कंपनी फरार हो गई। अधीक्षण अभियंता की संस्तुति पर एमडी ने संस्था को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया है। प्रकरण बाराबंकी, बदायूं, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत समेत सात जिलों से जुड़ा हुआ है।
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम में मैसर्स ओरियन सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड नाम की कंपनी को कर्मचारियों की तैनाती का दारोमदार दिया गया था। विद्युत वितरण मंडल में 4,923 संविदा कर्मचारियों का अनुबंध 2019 में पूरा हो गया था। जिसमें इन कर्मचारियों का वेतन समेत अन्य आवश्यक भुगतान संबंधी देयक दिया जाना था। विद्युत वितरण मंडल सुल्तानपुर में 74, बदायूं में 890, बाराबंकी में 941, शाहजहांपुर में 85, बरेली में 659, पीलीभीत में 442 और बरेली में 293 संविदा कर्मियों की भर्ती कंपनियों के जरिए हुई थी।
संविदाकर्मी बीच-बीच में करते रहे प्रदर्शन
बीच-बीच में भुगतान न मिलने पर संविदा कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन भी किया था। जिसे देखते हुए पूरे मामले में जांच पड़ताल बिजली विभाग की तरफ से कराई गई। सुल्तानपुर की तरफ से भेजी गई रिपोर्ट में 2022 से संविदा कर्मचारियों की तैनाती कराने वाली इस कंपनी ने 22 करोड़ का घोटाला किया। कंपनी के अफसर विभाग के अधिकारियों को चकमा देकर गायब हो गए।
दर्ज होगा कंपनी पर मुकदमा
पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए अधीक्षण अभियंता राकेश प्रसाद ने कंपनी को ब्लैक लिस्ट करने की स्वीकृति प्रदान की थी। जिसके आधार पर एमडी ने पत्र पर संस्तुति देते हुए कंपनी को ब्लैक लिस्ट में डाल दिया। अब बिजली विभाग के अधिकारी कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की तैयारी कर रहे हैं।
पहले दी गई थी नोटिस फिर हुई कार्रवाई
अधीक्षक अभियंता राकेश प्रसाद ने बताया कि 7 जिलों में संविदा कर्मी समेत अन्य चीजें कंपनी की तरफ से उपलब्ध कराई गई थीं। सर्किल स्तर पर पहले नोटिस दिया गया था। इसके बाद यह कार्रवाई सुनिश्चित की गई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें