शनिवार, 1 अप्रैल 2023

भाजपा की सरकार में राजा-दिग्विजय सिंह महाराजा सभी बिक गए

भाजपा की सरकार में राजा महाराजा सभी बिक गए लेकिन एक भी आदिवासी विधायक नहीं बिका। किसी को 40 करोड़ किसी को 20 करोड़ का ऑफर दिया लेकिन वह नहीं बिका आज वह सभी विधायक हमारे साथ बैठे हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर बरसते नजर आए। उन्होंने महंगाई को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में दवाई खाने पीने का सामान किसानों की खाद सहित बिजली महंगी हो गई है। इतना ही नहीं सरकार हर चीज पर टैक्स लगा रही है। सिर्फ हवा पर ही टैक्स बाकी है वह भी कोरोना में उन्होंने पूरा कर दिया और ऑक्सीजन पर भी टैक्स ले लिया। उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी और मैं मुख्यमंत्री था तब किसानों के बिजली बिल माफ किए थे। कमलनाथ की सरकार में किसानों के बिजली बिल आधे कर दिए थे। लेकिन भाजपा की सरकार में हजारों रुपए के बिल थमाया जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासी का मूल चरित्र ईमानदारी होती है, बेईमानी नहीं। आदिवासी जो कहता है वह करके दिखाता है। किसान सम्मान निधि के नाम पर सरकार किसानों को 6000 रु खाते में डाल रही है। लेकिन महंगाई के नाम पर उनसे इसके दुगुना रुपए वसूल कर रही है। लाडली बहना योजना शुरू की है शिवराज सरकार को 20 साल के बाद महिलाओं की याद आई। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद आशा कार्यकर्ताओं के लिए एक बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो उन्हें पक्की नौकरी दी जाएगी और साढ़े 7 हजार से 10 हजार रुपए तक वेतन देंगे। रोजगार सहायकों की नौकरी पक्की करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: