शुक्रवार, 14 अप्रैल 2023

एक आई ए एस अपने दादा - दादी को दो रोटी नहीं खिला सका आत्महत्या

एक आई ए एस अपने दादा - दादी को दो रोटी नहीं खिला सका आत्महत्या दादा-दादी का सुसाइड केस... लेटर में लिखे 'दर्द' ने रुलाया, परिवार को कोस रहे लोग चरखी दादरी में आईएएस विवेक आर्य केा दादा-दादी द्वारा की आत्महत्या मामले की गली-मोहल्लों से लेकर चौक-चौराहों और सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही हैं. सुसाइड नोट की बातें सामने आने पर लोग बुजुर्ग के आईएएस पोते से लेकर परिवार के अन्य लोगों को कोस रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों को हरियाणा के चरखी दादरी में आईएएस विवेक आर्य के दादा-दादी द्वारा की आत्महत्या मामले की लगातार परतें खुल रही हैं. करोड़ों की संपति के बाद भी बुजुर्ग दंपति को दो जून की रोटी नसीब नहीं हो रही थी. इसके चलते दोनों ने जहर खाकर आत्महत्या करने जैसा खौफनाक कदम उठा लिया. पुलिस सूत्रों की मानें तो निजी अस्पताल में उपचार के दौरान बुजुर्ग ने पुलिस को बताया था कि पहले पत्नी को जहर दिया, जब उसकी सांसे थम गई तो खुद भी जहर खाकर पुलिस को सूचना दी थी और सुसाइड नोट सौंपा था. जिसे पुलिस ने जांच के लिए भेजा है. बता दें कि बीते दो दिनों से प्रदेश में चरखी दादरी के बाढड़ा उपमंडल के गोपी गांव निवासी आईएएस अधिकारी विवेक आर्य के दादा-दादा (जगदीश चंद्र आर्य और उनकी पत्नी भागली) द्वारा जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला चर्चा में है. आत्महत्या करने से ज्यादा करोड़पति बेटों द्वारा उन्हें दो रोटी न देने की चर्चा हो रही है. गली-मोहल्लों से लेकर चौक-चौराहों और सोशल मीडिया पर केवल सुसाइड की बातें हो रही हैं. सुसाइड नोट की बातें सामने आने पर लोग बुजुर्ग के आईएएस पोते से लेकर परिवार के अन्य लोगों को कोस रहे हैं. वहीं, ग्रामीणों को सुसाइड नोट की बातें हजम नहीं हो रही हैं. फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को जांच के लिए भेजा है. उसी आधार पर केस दर्ज करते हुए आगे की जांच कर रही है.

कोई टिप्पणी नहीं: