रविवार, 16 अप्रैल 2023

सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू के नतीजों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने यूपी में शूटिंग करवाई है. महुआ मोइत्रा

अपने बयानों से चर्चा में रहने वालीं महुआ मोइत्रा ने हत्याकांड पर सवाल उठाते हुए कहा कि वे इस बात को भी मान सकती हैं कि सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू से नरेंद्र मोदी की छवि खराब हो रही है और इससे ध्यान भटकाने के लिए उत्तर प्रदेश में शूटिंग करवाई गई है. हाल ही में 'द वायर' के साथ इंटरव्यू में जम्मू-कश्मीर के पूर्व उपराज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पुलवामा हमले से लेकर भ्रष्टाचार तक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे. ANI मैं तो इस बात पर भी यकीन कर सकती हूं कि सत्यपाल मलिक के इंटरव्यू के नतीजों से ध्यान भटकाने के लिए बीजेपी ने यूपी में शूटिंग करवाई है. महुआ मोइत्रा सांसद, तृणमूल कांग्रेस

कोई टिप्पणी नहीं: